30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिकारियों ने सात मोर को मार डाला, गुस्साएं ग्रामीणों ने की जमकर धुनाई

Rajasthan News: सुवासा केशोरायपाटन पुलिस थाना क्षेत्र के सीनता गांव में राष्ट्रीय पक्षी को जहरीला दाना डालकर मार डाला। शिकारियों के पास पुलिस को सात मोर व 14 कबूतर मृत अवस्था में मिले हैं जिन्हें बरामद कर लिया गया है।

2 min read
Google source verification
national_bird.jpg

Bundi News: सुवासा केशोरायपाटन पुलिस थाना क्षेत्र के सीनता गांव में राष्ट्रीय पक्षी को जहरीला दाना डालकर शिकार करने वाले तीन शिकारियों को ग्रामीणों ने दबोच कर केशोरायपाटन पुलिस के हवाले किया।


शिकारियों के पास पुलिस को सात मोर व 14 कबूतर मृत अवस्था में मिले हैं जिन्हें बरामद कर लिया गया है। केशोरायपाटन पुलिस थाना अधिकारी की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तीनों शिकारियों व मृत राष्ट्रीय पक्षी मोर व कबूतरों को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।


जानकारी के अनुसार वंश शर्मा ने बताया बुधवार शाम को 5 बजे से 6 बजे के बीच तालेड़ा उपखंड के सीनता गांव में रेलवे फाटक के पास खेतों को पानी पिला रहे किसानों ने तीन युवक को खेतों के आसपास घूमते हुए देखा। किसानों ने तीनों शिकारियों पर निगाहें बना रखी थी तब तीनों युवक मोर का शिकार कर रहे थे। उन्होंने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। सूचना मिलते ही सीनता गांव निवासी दीपू शर्मा, ओमप्रकाश, वंश शर्मा, राकेश मीणा, रतन मेघवाल, अशोक शर्मा, राम शर्मा दिनेश शर्मा सहित अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तीनों शिकारी को चारों और तरफ से घेर लिया। तीनों शिकारीयो ने भागने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए और उन्हें ग्रामीणों ने दबोच लिया। मौके पर काफी मात्रा में मोर अचेत अवस्था में पड़े थे एवं एक बोरी में कुछ पक्षी भर रखे थे।


ग्रामीणों ने हिम्मत कर तीनों शिकारियों को पकड़ कर गांव में ले आए। ग्रामीणों इसकी सूचना पाटन पुलिस थाने पर कर दी। सूचना के आधे घंटे के अंदर ही पाटन पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शिकारीयो को मृत पक्षियों के साथ पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें : एग्जाम देने पहुंचे एक्सीडेंट में घायल बच्चे- बेंच को बनाया बेड, हौंसले की हो रही चारों ओर चर्चा


केशोरायपाटन थाना अधिकारी बाबूलाल मीणा ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने आगे बताया कि इसकी सूचना वन विभाग को कर दी गई है। मृत राष्ट्रीय पक्षी मोर व कबूतर वन विभाग के हवाले कर दिए है। बुधवार शाम को तालेड़ा उपखंड के सीनता गांव में रामनगर गांव निवासी 32 वर्षीय लेखराज पुत्र मूलचंद, 16 वर्षीय निशु पुत्र राजेंद्र, 12 वर्षीय अंकुश पुत्र भागमल बुधवार को जहरीला दाना डालकर मोर का शिकार कर रहे थे। जिन्हें ग्रामीणों की सतर्कता के चलते पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। जिनके पास से सात मोर और 14 कबूतर मृत अवस्था में बरामद किए। तीनों शिकारीयो के खिलाफ 1972 धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है जिन्हें गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।