3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एग्जाम देने पहुंचे एक्सीडेंट में घायल बच्चे- बेंच को बनाया बेड, हौंसले की हो रही चारों ओर चर्चा

Road Accident: चौमूं शहर के जयपुर रोड पर विद्याग्राम कट पर बुधवार सुबह करीब 7.45 बजे राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की 12वीं कक्षा की परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों की बाइक व सवारी गाड़ी में टक्कर हो गई।

2 min read
Google source verification
road_accident_car_and_bike.jpg

चौमूं में जयपुर रोड पर दुर्घटनाग्रस्त सवारी गाड़ी व बाइक।

Jaipur News: चौमूं शहर के जयपुर रोड पर विद्याग्राम कट पर बुधवार सुबह करीब 7.45 बजे राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की 12वीं कक्षा की परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों की बाइक व सवारी गाड़ी में टक्कर हो गई। हादसे में घायल हुए परीक्षार्थियों को निजी अस्पताल में पहुंचाया गया। हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद दो छात्र परीक्षा देने पहुंचे, लेकिन एक गंभीर घायल छात्र परीक्षा से वंचित रह गया। उसका निजी अस्पताल में देर शाम तक उपचार जारी रहा। हादसे में सवारी गाड़ी का चालक चोटिल हो गया। घायल छात्र लोकेश व अंकित ने अस्पताल में परीक्षा देने की इच्छा जाहिर की। परिजन दोनों छात्रों को परीक्षा के लिए तय समय 8.30 बजे की जगह 8.40 पर लेकर पहुंचे। ऐसे में परीक्षा केन्द्र पर 10 मिनट लेट पहुंचे।

यह भी पढ़ें : जयपुर में शराब कारोबारी की हत्या करने आए थे बदमाश, गैंग के सात और सदस्य गिरफ्तार

परीक्षा देने पहुंचे छात्र अंकित की स्थिति यह थी कि एंबुलेंस से परीक्षा केन्द्र ले जाया गया। जहां परीक्षा केन्द्राधीक्षक की ओर से अलग से कमरे में बैड लगाकर परीक्षार्थी के लिए सुविधा की। हालांकि पांव में लगी चोट से अधिक रक्तस्त्राव होने से वह 1 घंटा 20 मिनट ही परीक्षा दे पाया। बाद में परिजन उपचार के लिए ले गए। वहीं दूसरे साथी लोकेश ने सवा 3 घंटे तक पूरी परीक्षा दी। केन्द्राधीक्षक शम्भुदयाल शर्मा ने बताया कि परीक्षार्थियों के संबंध में अजमेर बोर्ड सहित उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है। गंभीर घायल छात्र के लिए अलग से परीक्षा देने की तत्काल सुविधा कर दी थी, लेकिन रक्तस्त्राव होने से परिजन बीच में ही छात्र को उपचार के लिए ले गए। दूसरे छात्र ने पूरी परीक्षा दी है।



पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल छात्र शहर के निजी स्कूल में 12वीं कक्षा में मानपुरा माचैड़ी निवासी लोकेश यादव, उदयपुरिया निवासी अंकित गुर्जर और एकलव्य फुलवाडिया अध्ययनरत हैं। ये सुबह ट्रैफिक नियमों के खिलाफ ही बाइक से जयपुर रोड स्थित परीक्षा सेंटर पर हिन्दी विषय की परीक्षा देने जा रहे थे। जयपुर रोड पर विद्याग्राम कट पर पहुंचने पर जयपुर से चौमूं शहर की तरफ जा रही सवारी गाड़ी से बाइक की टक्कर हो गई। इसमें एकलव्य के सिर में गंभीर चोट होना बताया है।



घायल छात्र लोकेश व अंकित ने अस्पताल में परीक्षा देने की इच्छा जाहिर की। परिजन दोनों छात्रों को परीक्षा देने लेकर गए। इनमें से छात्र अंकित की स्थित ज्यादा खराब थी। फिर भी उसने करीब 1 घंटे 20 मिनट तक परीक्षा दी। पांव में लगी चोट से रक्त स्त्राव ज्यादा होने लगा। सूचना पर परिजन वापस अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग