
Jaipur News: हरमाड़ा में हाल ही पकड़े गए तीन बदमाशों के सात अन्य साथियों को मंगलवार रात को पकड़ा गया है। गैंग जयपुर में एक शराब कारोबारी की हत्या का टारगेट लेकर आई थी। हालांकि तीन बदमाशों की सूचना मिलने पर पुलिस ने उनकी घेराबंदी की थी, तब दो बदमाशों के पैर गड्ढे में कूदने से टूट गए थे। उन्हीं बदमाशों से पूछताछ के बाद उनके पांचों साथियों को हथियार के साथ पकड़ा गया। डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि महेन्द्रगढ़ के हरियाणा निवासी योगेश अहीर, भूपेश अहीर, महेश यादव, मंदीप व नवीन, कानोता निवासी कैलाश उर्फ विकास मीणा और करधनी निवासी ऋषभ शर्मा उर्फ गोलू पण्डित को गिरफ्तार किया। आरोपी गोलू पण्डित से एक देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद किया है।
आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें चार दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है। गोलू को दौलतपुरा थाना और अन्य छह को कानोता थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस ने करौली के भटवाड़ा निवासी उर्वेश मीणा, महावीरजी निवासी कुश अग्रवाल व उत्तर प्रदेश के हरदुआगंज निवासी आकाश बंजारा को गिरफ्तार किया था। आरोपी उर्वेश व आकाश पुलिस से बचने के लिए एक गड्ढे में कूद गए थे, जिससे उनके एक-एक पैर में फैक्चर हो गया था। डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया था कि वे जयपुर में एक हत्या करने के लिए आए थे।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या होने से पहले हत्या करने की साजिश रचने की पुष्टि होने पर आइपीसी की धारा 115/302 लगाई है। आरोपी आकाश बंजारा उदयपुर में भी आर्म्स एक्ट में बंद हो चुका और आकाश व उर्वेश अलवर में नृशंस हत्या के मामले में गिरफ्तार हो चुके।
Published on:
14 Mar 2024 09:48 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
