
Jaipur News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को दुर्गापुरा स्थित राज्य कृषि प्रबंध संस्थान में पीएम कुसुम सौर पंप संयंत्र स्वीकृ़ति पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना के तहत राज्य के 50 हजार किसानों के खेतों पर सोलर पंप लगेंगे और इस पर 1830 करोड़ खर्च होंगे। इसके लिए सरकार 908 करोड़ रुपए की सब्सिडी देगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही किसानों के लिए पीएम सम्मान निधि के तहत वित्तीय सहायता राशि 6 से 8 हजार रुपए प्रतिवर्ष किया और गेहूं के समर्थन मूल्य पर 125 रुपए प्रति क्विंटल का अतिरिक्त बोनस देकर समर्थन मूल्य को 2400 रूपए किया। किसानों को समय पर बिजली मिले इसके लिए 100 दिन में 20 हजार से ज्यादा किसानों को कृषि कनेक्शन जारी किए हैं। कार्यक्रम में 10 किसानों को स्वीकृति पत्र जारी किए गए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब गरीब किसान का अपने बेटे-बेटी को नौकरी लगाने का सपना चाकनाचूर नहीं होगा। किसान कठिन हालात में संघर्ष कर अपने बच्चों को पढ़ने के लिए शहर भेजता है ताकि वह सरकारी सेवा में आकर जीवन में आगे बढ़ सके। मगर जब पेपर लीक होता है तो किसानों के सपने चकनाचूर हो जाते हैं। सरकार बनते ही पेपर लीक के दोषियों पर कार्रवाई शुरू की और गुनाहगार गिरफ्तार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं वादा करता हूं की पेपरलीक का एक भी दोषी सजा से नहीं बच पाएगा।
कृषि मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को सिर्फ परिवार की चिंता है कि उनके बेटा-बेटी राजनीति में कैसे आएं। सोनिया गांधी को चिंता है कि मेरा बेटा कैसे प्रधानमंत्री बने। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की चिंता है कि मेरा बेटा एमपी बनकर कैसे आगे बढ़े। जबकि पीएम नरेन्द्र मोदी और भाजपा नेता देश और समाज की चिंता कर रहे हैं।
ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि भाजपा सरकार के पिछले कार्यकाल में बिजली कंपनियों का 63 हजार करोड़ का कर्ज चुकाया था। अब पांच साल बाद जब हमने सत्ता संभाली तो बिजली कंपनियों पर 1 लाख 37 हजार करोड़ का कर्ज मिला और इसे चुकाना हमारे लिए एक बड़ी चुनौती है।
Published on:
14 Mar 2024 09:05 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
