
गोले में मृतक की फाइल फोटो: पत्रिका
Kota NEET Aspirant Died: बूंदी जिले के केशवरायपाटन रेलवे स्टेशन पर सोमवार देर रात एक युवक ट्रेन से गिर गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान बिहार के पटना निवासी दीपक कुमार (18) वर्ष के रूप में हुई, जो पिछले 1 साल से कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था।
बूंदी के केशवरायपाटन सीआई हंसराज ने बताया कि युवक ट्रेन से नीचे गिर गया था। उसे गंभीर हालात में कोटा एमबीएस अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। दुकानदारों और राहगीरों ने ट्रैक के पास शव देखकर 108 एंबुलेंस को सूचना दी। जांच में उसके पास से दो जनरल बोगी के टिकट मिले, जिससे पता चला कि वह अपनी बहन के साथ बिहार जाने के लिए निकला था।
हॉस्टल वार्डन राजकुमार मेघवाल ने बताया कि दीपक अपनी बहन के साथ कोटा में रहता था। सोमवार रात वह बिना बताए हॉस्टल से निकल गया। रात करीब साढ़े आठ बजे उसने फोन पर बताया कि वह अपनी बहन के साथ है, लेकिन यह नहीं बताया कि दोनों बिहार जा रहे हैं।
दीपक की बहन के अनुसार ट्रेन में बैठने के बाद वह सीट पर सो गई थी। उसे पता नहीं चला कि दीपक कब गेट की ओर गया। कॉल करने पर दीपक ने फोन भी नहीं उठाया। इसके बाद वह मथुरा उतरी और वापस कोटा पहुंची। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
Updated on:
26 Nov 2025 11:59 am
Published on:
26 Nov 2025 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
