
बूंदी/मांगरोल/पत्रिका। बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थानीय शाखा में एक युवक से रुपए बदलने के बहाने तीन युवकों ने 26 हजार रुपए उड़ा लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार कस्बे में रहने वाला शहादत हुसैन अपने खाते में 90 हजार रुपए जमा करवाने के लिए बैंक में आया था। उसके पास सारे नोट पांच सौ के थे।
उसी समय बैंक में आए तीन युवकों उससे कहा कि हमें मजदूरों का भुगतान करने के लिए छोटे नोटों की जरुरत है। उनके पास दो हजार के नोट र्है, जिसे वे अपने पांच सौ के नोट से बदल लेवे। इस पर शहादत ने उन्हें 90 हजार के 500 के नोट देकर दो हजार के नोट ले लिए। जब उसने दो हजार के नोट गिने तो एक नोट कम निकला।
शहादत ने वापिस गिनने के लिए उन्हें दो हजार के नोट दिए। गिनने के बाद उन्होंने शहादत को वापिस सारे नोट दे दिए। बैंक में राशि जमा कराते समय कैशियर ने जब दो हजार के नोट गिने तो उसमें 13 नोट कम निकले। गड्डी में 26 हजार रुपए कम देखकर शहादत के होश उड़ गए।
इस दौरान मौका देखकर युवक बैंक से बाहर निकल गए और चार जीप में सवार होकर निकल गए। मांगरोल थाना प्रभारी रामस्वरुप मीणा ने बताया कि बैंक व रोड के सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई है। ठगी करने वाले युवकों के बारां की ओर जाने की जानकारी मिली है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
Published on:
12 Jan 2023 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
