
Newborn
बूंदी. आखिर एक मां इतनी निर्दयी कैसे हो सकती है कि अपने ही कलेजे के टुकड़े को मरने के लिए छोड़ दे। लेकिन एक बार शर्मसार होती इस घटना ने लोगो के रोंगटें खड़े कर दिए, शहर के निकट दलेलपुरा बस्ती के पास शुक्रवार तडक़े झाडिय़ों में नवजात लावारिस हाल में बालिका मिली। नवजात की सुबह तक सांसें चल रही थी लेकिन अस्पताल में उपचार के दौरान दूधमुहो बालिका ने दम तोड़ दिया। चिकित्सकों ने नवजात की मौत का कारण सर्दी से हुआ निमोनिया बताया।
Read More: कानून को कतर रहा चाइनीज मांझा, आदेश ताक पर
घटना की सुचना पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस उसे 108 की मदद से बूंदी जिला अस्पताल लेकर आई जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात जनों के खिलाफ नवजात को खुले में छोडऩे का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस एवं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे दलेलपुरा के निकट झाडिय़ों में एक नवजात पड़ी थी। देखने पर उसके जिंदा होने की बात सामने आई। उसने हरे रंग की फ्रॉक पहन रखी थी। ग्रामीणों ने सूचना तुरंत पुलिस और 108 एम्बुलेंस को दी। तब १०८ की मदद से उसे बच्चों के आईसीयू में भर्ती किया गया। चिकित्सकों ने इलाज शुरू किया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
Read More: सूर्य खोलेगा किस्मत के द्वार, नए साल में इन पर होंगी पैसों की बरसात
शिशु रोग विशेषज्ञ गोविंद गुप्ता ने बताया कि खुले में पड़े रहने से नवजात के शरीर का तापमान कम हो गया। इसी के कारण उसकी मौत हो गई। नवजात चार दिन की थी।
पुलिस तलाश रही परिजन
नवजात के शव को फिलहाल जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया। शनिवार को उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। कोतवाली थाने के सहायक उपनिरीक्षक भगवान सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर नवजात के परिजनों की तलाश शुरू कर दी।
Published on:
16 Dec 2017 02:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
