
बूंदी. जिला अस्पताल के आसीयू में भर्ती सोनिया गुर्जर
Bundi News: बूंदी के माटूंदा बूंदी ब्रांच कैनाल स्थित सर्वोदय टीटी कॉलेज स्थित जेल प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा केंद्र पर शनिवार को मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। मधुमक्खियां के हमला करने से 28 से अधिक परीक्षार्थी मधुमक्खियों के डंक के शिकार हो गए। इनमें एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसको जिला अस्पताल में आईसीयू वार्ड में भर्ती कराकर उपचार किया गया। हमला उस समय हुआ जब परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षार्थी केंद्र के बाहर परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी व उनके परिजन खड़े थे।
मधुमक्खियां द्वारा हमला करने के बाद में मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
मधुमक्खियों के हमले में गंभीर घायल 21 वर्षीय लीलेडा व्यासान निवासी परीक्षार्थी सोनिया गुर्जर ने बताया कि प्रहरी भर्ती परीक्षा के लिए सेंटर माटूदा स्थित सर्वोदय टीटी कॉलेज आए थे। वह भी अन्य परीक्षार्थियों के साथ केंद्र के बाहर खड़ी हुए थी।
सुबह अचानक पहली पारी में करीब नौ बजे अचानक से मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। तब वहां 2 दर्जन से अधिक परीक्षार्थी मौजूद थे। सभी को मधुमक्खियों ने डंक मार दिए। कॉलेज प्रशासन ने मधुमक्खियों के हमले के बाद में गंभीर घायल युवती को जिला अस्पताल पहुंचाया।
अन्य लगभग आधा दर्जन लोगों का वहीं प्राथमिक उपचार करवाया गया। सूचना मिलने के बाद में मौके पुलिस उपाधीक्षक अरुण मिश्रा, सदर थाना अधिकारी रमेश आर्य सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायल अभ्यर्थियों का उपचार करने के बाद प्रथम पारी में उनको परीक्षा दिलाई गई।
Published on:
13 Apr 2025 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
