
बारां। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर कोटा इकाई ने बुधवार सुबह ग्राम पंचायत करनाहेडा की सरपंच निर्मला मेघवाल और उसके पति रामप्रसाद मेघवाल सरकारी अध्यापक को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है। साथ ही सरपंच के आवास व अन्य ठिकानों पर तलाशी की जा रही है।
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि कोटा इकाई को परिवादी की ओर से दी गई शिकायत में कहा गया था कि उसने ग्राम पंचायत करनाहेड़ा की दुकान-गोदाम किराए पर ले रखा है। इसे खाली नहीं कराने एवं किराए के नियमानुसार जमा होने वाली किराया राशि के अलावा 2 हजार रुपए प्रतिमाह प्राप्त करने के लिए सरपंच निर्मला मेघवाल एवं उसके पति दलाल रामप्रसाद द्वारा 10 हजार रुपए रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है।
इस पर एसीबी कोटा के पुलिस अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव के सुपरवीजन में शिकायत का सत्यापन कर बुधवार को सीआई अजीत बगड़ोलिया एवं ताराचंद ने ट्रेप कार्रवाई करते आरोपी सरपंच निर्मला मेघवाल निवासी न्यू नाकोडा कॉलोनी बारां और उसके पति दलाल रामप्रसाद मेघवाल को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपी सरपंच पति वर्तमान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सम्बलपुर बारां में पदस्थापित है।
Updated on:
25 Jan 2023 02:54 pm
Published on:
25 Jan 2023 02:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
