28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिहायशी मकान में चल रहा था वैश्यावृत्ति का धंधा, 2 महिलाएं और 4 ग्राहकों को किया गिरफ्तार

बूंदी तहसील के निकट भीलों का बरड़ा में स्थित कॉलोनी में पुलिस ने शुक्रवार को रिहायशी मकान में वैश्यावृत्ति करते दो महिलाओं को रंगे हाथों पकड़ लिया।

2 min read
Google source verification
Sex racket busted in bundi

Sex racket busted in bundi

बूंदी। बूंदी तहसील के निकट भीलों का बरड़ा में स्थित कॉलोनी में पुलिस ने शुक्रवार को रिहायशी मकान में वैश्यावृत्ति करते दो महिलाओं को रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस ने मकान से चार ग्राहकों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि महिला अपने घर में युवतियों से वैश्यावृत्ति करा रही थी। लोगों की शिकायत पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह, पुलिस उपअधीक्षक समदर सिंह की अगुवाई में जाल बिछाया।

पुलिस विशेष शाखा की टीम शहर के अलग-अलग थाना पुलिस के साथ पहुंची। पहले बोगस ग्राहक भेजा और मामले की तस्दीक की। जब मकान में एक महिला, एक युवती और चार ग्राहकों के संदिग्ध परिस्थिति में होने की जानकारी मिली तो पुलिस टीम ने छापा मारा और सभी को घर से पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें: सलमान की टिप्पणी पर राजस्थान में भड़के लोग, टाइगर जिंदा है के पोस्टर जलाकर की तोडफ़ोड़

सदर थाना प्रभारी अभिषेक पारीक ने बताया कि पीटा एक्ट में एक महिला, एक युवती और ग्राहक विक्रम राजपूत, मनोज पांचाल, प्रहलाद मीणा एवं सर्वोत्तम यादव को गिरफ्तार किया है। मोहल्ला था परेशान कार्रवाई के बाद यहां लोगों ने बताया कि वैश्यावृत्ति से पूरा मोहल्ला परेशान था।

यह भी पढ़ें: एक साल की बच्ची को छोड़ मां चली गई प्रेमी के साथ, फिर इस हालात में मिले दोनों

महिलाओं के पास आने वालों से कई बार लोगों के झगड़े भी हो चुके, लेकिन वे धंधे को बंद करने को राजी नहीं हुई। यहां जानकार सूत्रों ने बताया कि दोनों ही महिलाएं अन्य जगहों से युवतियों को भी उक्त धंधे के लिए यहां ला रही थी। एक सरकारी कर्मचारी भी पुलिस ने गिरफ्तार किए लोगों में से एक सरकारी कर्मचारी बताया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: मानवता हुई शर्मसार: रात को छात्राओं के पास पहुंच जाते हैं अर्द्धनग्न पुरुष, ऐसे हुआ खुलासा