
बूंदी. नए साल की ख्ुाशियों में सराबोर लोग जहां जश्र मना रहे थे वहीं बूंदी शहर में खून बहा। नये साल पर लोगो को लाठियां नसीब हुई। टाइगर हिल मानधाता पूजन का विवाद सोमवार को ऐसा गहराया कि दो दर्जन से ज्यादा लोगो कि सिर फूटे। अल सुबह से ही भय के साये में लोग खोफजदा रहे जश्र से दूर लोगो के जेहन में एक ही सवाल रहा आखिर बूंदी को किस की नजर लगी? अपने तय कार्यक्रम पर हिन्दू महासभा संगठन के आव्हान पर लोग गड़ी संख्या में हाथो मेें धर्मध्वजा लेकर मानधाता बालाजी की ओर कूच करते रहे। जैसे ही मंजिल की ओर बढ़े पुलिस ने उन्हें खदेडना शुरू कर दिया।
भारी भरकम पुलिस जाप्ते ने लोगो को रोकने की कोशिश की लेकिन लोग नही माने तो उनपर जमकर लाठियां बरसाई। घटना में करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगो को चोटे आई है जानकारी के अनुसार घटना में भाजपा के पदाधिकारी भी घायल हुए है। दोपहर बाद बढ़ते मामलो को देखते हुए कोटा आईजी विशाल बसंल भी बूंदी पहुंचे जहां घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस ने शहर सीमा से ही लोगो की आवाजाही रबंद रखी वहीं चप्पे चप्पे पर जवान तैनात रहे। घटनाक्रम के बाद शहर पुलिस छावनी में तब्दिल हो गया। को रास्ते में ही रोक लिया। दोपहर एक बजे तक शांति बनी रही लेकिन नए साल का पहला दिन शायद इतिहास में पहला दिन होगा जब पर्यटन नगरी बूंदी में इस तरह की ,एहतियात बरती गई।
पहली दफा बूंदी जिले में इंटरनेट एसएमएस पर प्रतिबंध लगाने के साथ धारा 144 लागु का दी गई। भारी भरकम पुलिस जाप्ता चप्पे चप्पे पर प्रसाशन की निगाह ड्रोन कैमरे से शहर में निगरानी और भय के साये में हुई सुबह की पहली किरण में लोग जब उठे तो सोमवार के माहौल को लेकर हर किसी के चेहरे पर शिकन नजर आई।लोग एक दूसरे से फोन पर जानकारी हासिल करते रहे।उधर पूजन को लेकर हिंदू महासभा अड़ी रही टकराव से निपटने के लिए प्रशासन सतर्क रहा मानधाता छतरी तक जाने का आह्वान करते हुए धर्मध्वजा लेकर अलग-अलग जगह से रवाना होने को लेकर हिन्दू महासभा अपनी तैयारियों में रही उधर बाहर से आने वाली भीड़ को रोकने के लिए शहर सीमा पर पुलिस तैनात कर दी गई।
Read More: तनाव नेे बिगाड़ा नये साल का मजा...
गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने मानधाता की छतरी पर जाने की अनुमति नहीं दी है। छतरी तक जाने से रोकने के दौरान कोई टकराव नहीं हो इसके लिए बड़ी मात्रा में पुलिस बल तैनात भी किया गया। इलाकों में बैरीकेटिंग करवाई गई है। सादावर्दी और हथियार बंद जवान तैनात कर दिए गए हैं। पुलिस की ओर से लोगो को समझाइश भी की गई लेकिन पूजन को लेकर लोग अडिग रहे आखिरकार पुलिस ने सख्ती बरतते हुए लाठियों से लेागो को खदेडना शुरू कर दिया।
Updated on:
01 Jan 2018 09:54 pm
Published on:
01 Jan 2018 04:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
