17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाड कंपकंपाती सर्दी में भी चढ़ रहा तनाव का पारा… 5 जनवरी तक इंटरनेट सेवाएं रहेगी बंद

जिले में हाडकंपकंपाती सर्दीे में भी लोगो का पारा बढ़ता जा रहा है।

2 min read
Google source verification
Tiger Hill Mandhata vivad- Internet services will remain closed 5 days

बूंदी. जिले में हाडकंपकंपाती सर्दीे में भी लोगो का पारा बढ़ता जा रहा है। टाइगर हिल पर स्थित मानधाता की छतरी पर पूजन को लेकर हुए विवाद के बाद बूंदी में बवाल इस कदर बढ़ा की प्रसाशन को आगामी 5 जनवरी तक इन्टरनेट सेवाए बन्द्द करने का निर्णय लेना पड़ा। मंगलवार देर शाम तक प्रसाशन ने मीटिंग में यह निर्णय लिया साथ ही व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों, हिन्दू महासभा संघ के पदाधिकारियों के साथ वार्ता कर स्थिति को सामान्य बनाने की अपील की।

संवेदनशील स्थानों पर चौकसी

शहर में संवेदनशील स्थानों पर पुलिस प्रसाशन की चौकसी रहेगी। पुलिस के जवान चप्पे चप्पे पर निगरानी रखेंगे माहौल सामान्य को लेकर प्रसाशन अधिकारियो ने फ्लैग मार्च कर स्थिति का जायजा लिया। अतरिक्त स भागीय आयुक्त प्रियंका गोस्वामी ने जायजा लिया स्थिति की समीक्षा की बैठक में जिला कलक्टर शिवांगी स्वर्णकार विधायक अशोक डोगरा,भाजपा जिलाध्यक्ष महिपत सिंह हाड़ा मौजूद रहे। विवाद की स्थिति को लेकर आगामी5जनवरी तक इंटरनेट की सेवाएं बन्द रखी जाएगी।

Read More: बूंदी में प्रदर्शनकारी और पुलिस प्रशासन हुआ आमने- सामने,पुलिस की बाइक आग के हवाले...

गौरतलब है कि बूंदी के टाइगर हिल पर स्थित मानधाता की छतरी पर पूजन को लेकर हुए लाठीचार्ज और तीन दर्जन से अधिक लोगों की गिरफ़्तारी के विरोध में मंगलवार को सुबह से ही मामला गरमा गया। लोगों ने संतों के साथ हुई मारपीट का जमकर विरोध किया। बाजार बंद रहे। सुबह से ही बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। हिन्दू महासभा के आह्वान पर शहर में जगह जगह विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। लंका गेट क्षेत्र में टायर जलाकर विरोध कर रहे प्रदर्शकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो लोगो ने जवाब में पुलिस पर पथराव कर दिया। जगह जगह आगजनी की घटना से बवाल मचा दिया।

Read More: बूंदी मानधाता छतरी: पुलिस ने लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, एक दर्जन से अधिक के फूटे सिर

लोगो में आक्रोश इस कदर था कि पुलिस की बाइक भी आग के हवाले कर दी। इस मामले में एक दर्जन नामजद सहित 500 से 700 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है व 41 जनों को हिरासत में लिया। इधर विरोध में हिंडौली कस्बा और पेंच की बावड़ी क़स्बा भी बंद रहा कोटा पुलिस महानिरीक्षक विशाल बंसल, पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धु, अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश मालव बाजारों में निगरानी के लिए घूमते रहे। शहर की बस्ति वार्डो में पुलिस सादा वर्दी में निगरानी कर रही है। आईजी विशाल बंसल ने कहा कि बूंदी में शांति व्यवस्था बनाए रखने के पूर प्रयास किए जा रहे हैं।