
नोताडा. खेत में दो ट्रैक्टरों से धान की बुवाई करते हुए।
नोताडा. कस्बे सहित क्षेत्रभर में हो रही बरसात के बाद शनिवार को सुबह से ही मौसम खिला और धूप निकली तो किसान खेतों की ओर दौड़ पड़े और खेतों में हंकाई जुताई करके बुवाई करते नजर आए।
रोजाना हो रही बारिश के चलते मौसम का खुलना किसानों के लिए जैसे अवसर बन गया। बड़े किसानों के खेतों में एक साथ दो-दो, तीन-तीन ट्रैक्टर हंकाई और बुवाई करते नजर आए। किसानों ने बताया की 17 जून से ही लगातार बरसात का दौर जारी है, जिसके चलते जून निकलने को आया अब तक कई किसानों के खेतों में हंकाई जुताई भी नहीं हुई थी।
Published on:
01 Jul 2025 05:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
