13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में मिले घायल युवक ने कहा- ‘मैं पाकिस्तानी’, पास से मिली विदेशी मुद्रा…जांच में जुटी खुफिया एजेंसियां

राजस्थान में दिल्ली-मुंबई रेल लाइन पर ट्रेन से गिरकर घायल हुए व्यक्ति ने खुद को पाकिस्तानी बताया है, हालांकि उसके पास से कोई कागजात नहीं मिले। लेकिन विदेशी और भारतीय मुद्रा उसके पास से मिली है।

less than 1 minute read
Google source verification

बूंदी

image

Kamal Mishra

Sep 25, 2025

Pakistani Youth

ट्रेन से गिरकर घायल हुआ था युवक (फोटो-पत्रिका)

बूंदी। नई दिल्ली-मुम्बई रेल लाइन पर केशवरायपाटन के पास गुरुवार दोपहर एक युवक ट्रेन से गिरकर घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस उसे केशवरायपाटन अस्पताल लेकर आई। यहां पूछताछ में उसने खुद को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का रहने वाला बताया।

हालांकि, उसके पास पाकिस्तानी होने के किसी तरह के दस्तावेज नहीं मिले। युवक के बारे में स्थानीय पुलिस ने केन्द्रीय और राज्य की खुफिया एजेंसियों को सूचना दे दी है। युवक को पुलिस की कड़ी निगरानी में रखा गया है।

1920 यूरो मुद्रा बरामद

थानाधिकारी हंसराज मीणा ने बताया कि घायल युवक अपना नाम इरफान (35) पुत्र आल्ला और पाकिस्तान के सिंध प्रांत का रहने वाला बता रहा है। उसके पास सवाई माधोपुर से मुम्बई का टिकट मिला। उसके पास 1920 यूरो मुद्रा और 46 हजार 500 रुपए मिले हैं। उसके पास किसी तरह का पहचान का और पाकिस्तान से आने का कोई दस्तावेज नहीं मिला। उसकी बातें संदिग्ध लग रही हैं।

खुफिया एजेंसियां कर रही पूछताछ

खुद को पाकिस्तानी बताने के बाद स्थानीय पुलिस ने केन्द्रीय और राज्य की खुफिया एजेंसियों को सूचना दे दी है। बूंदी से इंटेलीजेंस ब्यूरो की टीम ने केशवरायपाटन पहुंच कर पूछताछ शुरू कर दी है। वह पाकिस्तानी है तो बिना वीजा और पासपोर्ट के वह भारत कैसे आ गया। घुसपैठियां है तो उसने किस जगह से सीमापार की। इसके पास इतनी विदेशी मुद्रा कहां से आई। इन सबकी तहकीकात खुफिया अधिकारी करेंगे।