26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिकअप और ट्रक की सीधी भिड़ंत में 6 लोगों की मौत, पांच की हालत गंभीर

पिकअप वाहन और ट्रक के बीच आमने - सामने की भिड़ंत में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि, 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

2 min read
Google source verification
News

पिकअप और ट्रक की सीधी भिड़ंत में 6 लोगों की मौत, पांच की हालत गंभीर

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में अभी अभी एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। बता दें कि, यहां पिकअप वाहन और ट्रक के बीच हुई आमने सामने की जोरदार भिड़ंत में 6 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि, 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर दूर डेढ़तलाई के पास हाईवे पर पिकअप और ट्रक के बीच भिड़ंत के कारण ये दर्दनाक हादसा हुआ है।


घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल ही हादसे के घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल रवाना किया है। बताया जा रहा है कि, हादसे का शिकार सभी मृतक और घायल खंडवा जिले के रहने वाले हैं। एक अन्‍य जानकारी के अनुसार सभी निवासी सुंदरदेव ताहसील खालवा जिला खंडवा हैं। बता दें कि, ये दर्दनाक सड़क हादसा जिले के भीतर महाराष्‍ट्र बार्डर पर हुआ है।

यह भी पढ़ें- दर्दनाक हादसा: 5 महिलाओं को कुचलता हुआ गुजर गया बाइक सवार शराबी, 1 की मौत 2 गंभीर


घटना के बाद मची चीख पुकार

प्रत्‍यक्ष‍दर्शियों ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि जहां दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गए। वहीं, टक्कर कितनी जोरदार होगी, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि, वाहन में सवार लोग भिड़ंत की धमक में वाहन से नीचे आ गिरे। बता दें कि, इस घटना में पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि एक युवक को गंभीर हालत में अस्पताल के रास्ते में ही मौत हो गई। हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई। हादसे का शिकार लोग रोते - बिलखते मार्ग से गुजरते हुए लोगों से मदद की गुहार लगाते नजर आए।

यह भी पढ़ें- रेत के अवैध खनन और परिवहन का ग्राम टैक्स वसूलने गए सरपंच को माफियाओं ने पीटा, वीडियो वायरल


ट्रक में भरा था गन्ना, पिकअप में मजदूर सवार थे

बताया जा रहा है कि, हादसे का शिकार ट्रक में गन्ना भरा हुआ था। जबकि, पिकअप वाहन में मजदूर सवार थे। कुछ घायलों को बुरहानपुर जिला अस्‍पताल भेजा गया है। बताया जाता है कि, गन्‍ने से भरा ट्रक काफी तेज रफ्तार में था और इसी दौरान वो पिकअप वाहन से टकरा गया। हादसे के बाद स्‍थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

शराब के नशे में धुत दो युवक सड़क पर उड़ा रहे थे 500 - 500 के नोट, वीडियो वायरल