script

आपके उम्मीदवारों की संपत्ति सुन हैरान रह जाएंगे आप, क्लीक कर देखे

locationबुरहानपुरPublished: Nov 10, 2018 10:20:38 pm

Submitted by:

ranjeet pardeshi

करोड़पति उम्मीदवार उतरे है मैदान में, जमीन और खेती के है मालिक

aapke ummidwaro ki jane sammapati ka byura

aapke ummidwaro ki jane sammapati ka byura

– विधानसभा चुनाव
– चिटनीस और महाजन के पास सबसे ज्यादा चल अचल संपत्ति
बुरहानपुर. विधानसभा चुनाव में भरे गए नामांकन फार्म में प्रत्याशियों ने अपने हलफनामे में अपनी चल अचल संपत्तियों को भी दर्शाया है। इन संपत्तियों की जानकारी सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। सोना-चांदी के साथ जमीन और खेत के भी मालिक है। बुरहानपुर विधानसभा में भाजपा की उम्मीदवार अर्चना चिटनीस, कांग्रेस से रविंद्र महाजन और निर्दलीय फार्म भरने वाले ठाकुर सुरेंद्रसिंह ने अपने हलफनामे में संपत्ति का ब्यौरा दिया है। साथ में शिक्षा की स्थिति को भी दर्शाया है। इसमें चिटनीस सबसे ज्यादा पढ़ी लिखी उम्मीदवार है।

जानिए किसके पास कितनी संपत्ति
भाजपा की उम्मीदवार अर्चना चिटनीस
हाथ में नकदी – 1 लाख 75 हजार 400 रुपए
बैंकों में जमा – 13 लाख 49 हजार 248 रुपए
शेयर – 7 लाख 45 हजार 200 रुपए
बीमा पॉलिसी – 14 लाख 60 हजार 986 रुपए
जेवरात – सोना : 34 लाख 30 हजार 325 रुपए
– चांदी : 38 हजार 540 रुपए
कृषि उपकरण – 40 हजार 440 रुपए
कृषि भूमि – 1 करोड़ 34 लाख 53 हजार 600 रुपए
जमीन – 2 करोड़ 77 लाख 12 हजार
शिक्षा – बीएससी, बीएड, एमएससी


कांग्रेस के उम्मीदवार रविंद्र महाजन
हाथ में नकदी – 1 लाख 20 हजार
बैंकों में जमा – 14 लाख 88 हजार 599 रुपए
शेयर – 19 हजार 910 रुपए
बीमा पॉलिसी – 20 लाख रुपए का बीमा
कर्जा – 37 लाख स्वयं और पत्नी पर 30 लाख 58 हजार
जेवरात – सोना : 4 तोला 1 लाख 20 हजार, पत्नी के पास 10 तोला
कृषि भूमि – 22.76 एकड़ 34 लााख 5 हजार, पत्नी के पास 16.45 एकड़ खेती, कीमत 83 लाख 29 हजार 750 रुपए
जमीन – 27 लाख, मकान
मकान – 28 लाख
शिक्षा – 10वीं पास

निर्दलीय उम्मीदवार ठाकुर सुरेंद्रसिंह
हाथ में नकदी – 10 लाख
बैंकों में जमा – 15 हजार 123
शेयर – 18 हजार 500
जेवरात – सोना : 5 तोला 50 हजार
कृषि भूमि – 10.9 एकड़ कीमत 1 करोड़ 5 लाख, पत्नी के पास 32.275 एकड़ कीमत 2 करोड़ 28 लाख
जमीन – 33 लाख
कर्जा – 16 लाख 16 हजार
शिक्षा : – बी कॉम

निर्दलीय : पुष्करानंद महाराज
हाथ में नकदी 80 हजार, बैंक में जमा 6 हजार, 4 लाख कीमत की कार
शिक्षा : 6वीं पास
शिव सेना से आशीष शर्मा
हाथ में नकदी 25 हजार, बैंक खाते में 47 हजार 825 रुपए, शिक्षा : बीएससी प्रथम वर्ष
हिंदू महासभा के अनूप यादव
50 हजार रुपए नकद, बैंक में जमा 15 हजार 500, सोना : 34 हजार 400, 10 लाख रुपए कीमत की संपत्ति , 14 लाख का कर्जा। शिक्षा : बीकॉम, एलएलबी

ट्रेंडिंग वीडियो