2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में बड़ी वारदात, अफसरों को ऑफिस के अंदर बंद कर बाहर से लगा दिया ताला

Burhanpur ABVP- मध्यप्रदेश में बड़ी वारदात हुई है। यहां कुछ अफसरों, कर्मचारियों को ऑफिस के अंदर बंद कर बाहर से ताला लगा दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
ABVP locks DEO office in Burhanpur

ABVP locks DEO office in Burhanpur- image patrika

Burhanpur ABVP- मध्यप्रदेश में बड़ी वारदात हुई है। यहां कुछ अफसरों, कर्मचारियों को ऑफिस के अंदर बंद कर बाहर से ताला लगा दिया गया है। बुरहानपुर में छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यानि एबीवीपी ने यह कदम उठाया। एबीवीपी पदाधिकारियों ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर तालाबंदी की। कस्तूरबा गांधी छात्रावास में क्रिसमस डे मनाने पर अधीक्षक पर कार्रवाई नहीं होने का विरोध करते हुए संगठन कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों ने जोरदार नारेबाजी की। इसके बाद अफसरों को अंदर ही बंद कर दिया। हंगामा की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और संगठन नेताओं को समझाइश दी।

बुरहानपुर में छात्र संगठन एबीवीपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे। संगठन नेताओं ने कस्तूरबा गांधी छात्रावास में क्रिसमस डे मनाने और अधीक्षक पर कार्रवाई नहीं होने के विरोध में नारेबाजी की। इसके साथ ही अफसरों, कर्मचारियों को अंदर बंद कर बाहर के गेट पर ताला लगा दिया।

यह भी पढ़ें : सोनम रघुवंशी को सजा से बचाने के लिए बड़ा फैसला, भाई और पिता ने जाहिर किए मंसूबे

यह भी पढ़ें :शिलांग जेल में किस हाल में हैं सोनम और राज कुशवाहा, सामने आया बड़ा अपडेट

एबीवीपी पदाधिकारियों ने शिक्षा का निजीकरण, प्राइवेट स्कूलों द्वारा पसंदीदा दुकानों से ही यूनिफॉर्म और किताबें लेने का दबाव का भी विरोध किया। अंदर अधिकारी, कर्मचारी बंद रहे जबकि बाहर संगठन के नेता, कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे।

कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 1 घंटे से अधिक समय से यह हंगामा चल रहा है। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची है और एबीवीपी नेताओं को समझाइश देकर ताला खुलवाने की कोशिश चल रही है।