4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुरहानपुर नगर सरकार का 2 अरब 68 करोड़ का बजट, परिषद सम्मेलन में हंगामे के आसार

Burhanpur news: नगर निगम का परिषद सम्मेलन 23 जून को होगा। बैठक के एजेंडे में तीन प्रस्ताव शामिल किए गए हैं। नगर सरकार ने 2 अरब 68 करोड़ का वार्षिक बजट तैयार कर एमआइसी के बाद अब परिषद में स्वीकृति के लिए रखा है, लेकिन बजट पास कराना सत्तापक्ष के लिए आसान नहीं होगा। विपक्ष […]

less than 1 minute read
Google source verification

Burhanpur news: नगर निगम का परिषद सम्मेलन 23 जून को होगा। बैठक के एजेंडे में तीन प्रस्ताव शामिल किए गए हैं। नगर सरकार ने 2 अरब 68 करोड़ का वार्षिक बजट तैयार कर एमआइसी के बाद अब परिषद में स्वीकृति के लिए रखा है, लेकिन बजट पास कराना सत्तापक्ष के लिए आसान नहीं होगा। विपक्ष बजट में गलतियां ढूंढ रहा है तो सत्तापक्ष बजट पास कराने के लिए कार्ययोजना बना रहा। ऐसे में यह सम्मेलन हंगामेदार होने की संभावना है।

शहर में बारिश के समय जलभराव, दूषित पानी का सप्लाय सहित अन्य मुद्दों पर विपक्ष का आक्रामक रूप देखने को मिलेगा। पार्षदों को सम्मेलन की सूचना देने के साथ 2 प्रश्न भी लिखित में मांगे गए हैं, जिसमें अधिकांश पार्षदों के प्रश्न मिलने के बाद उत्तर तैयार किए जा रहे। सम्मेलन को लेकर निगम अफसर तैयारियों में जुट गए हैं। परिषद में प्रश्न उठाए जाने पर इसका उत्तर संबंधित विभाग चेयरमैन, अफसर देंगे। तीन प्रस्ताव में मुख्य बजट पर चर्चा रहेगी। वार्डों में हो रहे सडक़ों के निर्माण कार्य भी एक मुद्दा बन सकता है, क्योंकि कई जगहों पर काम शुरू ही नहीं हुए।

यह भी पढ़ें-बुरहानपुर में 10 फीट से ऊंची प्रतिमा बनाई तो मूर्तिकारों पर होगी कार्रवाई

पुराने सम्मेलन पर भी होगी चर्चा

21 अक्टूबर 2024 को हुए सम्मेलन पर चर्चा के लिए भी प्रस्ताव रखा गया है। क्योंकि यह सम्मेलन काफी विवादों में रहा। कलेक्टर से लेकर संभाग आयुक्त तक सम्मेलन की गूंज देखने को मिली थी। अगर इस प्रस्ताव पर सत्ता, विपक्ष की सहमति बनती है तो दूसरा प्रस्ताव प्रश्नकाल रहेगा। पार्षद अपने संबंधित प्रश्न करेंगे। इस बार महिला पार्षदों को पहले प्रश्न करने का अवसर अध्यक्ष द्वारा दिया जा सकता है, क्योंकि कई बार महिला पार्षदों के प्रश्न अधर में रह जाते है।