3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सडक़ पर टेप लगाकर कांग्रेसियों ने नापे गड्ढें, फावड़े, तगारी उठाकर मुरम से किया भराव

less than 1 minute read
Google source verification
  • सिंधीबस्ती से महापौर के वार्ड तक भरे गड्ढेंबुरहानपुर. शहर की सडक़ों पर हुए गड्ढों की गुरुवार को कांग्रेसियों ने सुध ली। सिंधीबस्ती चौराहे से लेकर महापौर के वार्ड इंदिरा कॉलोनी तक गड्ढों में मुरम डालकर भराव किया। गहरे गड्ढें देख पार्षदों ने टेप लगाकर नपती भी की तो 5 से 7 फीट तक लंबे गड्ढें मिले। निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध दर्जकराया।दोपहर 2 बजे कांग्रेस पार्षद दल के साथ कांग्रेस नेता शामिल हुए। बारिश के समय सडक़ों पर हुए गड्ढों का भराव नहीं होने पर वाहन चालकों को हो रही परेशानियां को देखते हुए स्वयं ने दो जगहों पर मुरम डलवाकर भराव शुरू किया। हाथ में फावड़े, तगारी लेकर खुद की गड्ढें भरने लगे।इस दौरान कांगे्रेसियों ने महापौर और निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।कांग्रेस नेता अजय रघुवंशी ने कहा कि शहर में गड्ढों वाली सडक़ों का जाल बिछा है, लोगों का निकलना मुश्किल हो गया। महापौर के वार्ड की ही मुख्य सडक़ की स्थिति इतनी खराब है कि वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे है।इसलिए कांग्रेस को सडक़ पर उतरकर गड्ढें भरना पड़ रहे है, ताकि प्रशासन की नींद खुले और सडक़ों का पैचवर्क शुरू कर गड्ढों का भराव किया जाए।आज बाजार की सडक़ों पर विरोधगुरुवार को सिंधीबस्ती से लेकर इंदिरा कॉलोनी के गेट तक सडक़ों का भराव करने के बाद शुक्रवार को भी विरोध जारी रहेगा। पार्षद दल द्वारा शनवारा, इकबाल चाौक, मंडी बाजार, जयस्तंभ सहित अन्य मुख्य सडक़ों पर हुए गड्ढों का भराव करने के लिए उतरेगी।इस दौरान उपनेता प्रतिपक्ष उबैद शेख, अध्यक्ष प्रतिनिधि अमर यादव, किशोर महाजन, मुशर्रफ खान, पार्षद एहफाज मीर, अजय बालापुरकर, जहीर अब्बास, गुलाम मुस्तूफा बाबा, अबरार साहब मौजूद थे।