बुरहानपुर. शासन की रुक जाना नहीं योजना में उर्दू माध्यम के विद्यार्थी फार्म नहीं भर पा रहे है। ऑनलाइन पोर्टल पर उर्दू का विकल्प नहीं खुलने पर परेशान होना पड़ रहा है। पिछले साल भी उर्दू के विद्यार्थियों को परीक्षा से वंचित रहना पड़ा था। बोर्ड परीक्षा में फेल होने वाले विद्यार्थी पोर्टल पर फार्म भरने के लिए उर्दू का विकल्प शुरू करने की मांग कर रहे है।
गुरुवार को दारूस्सुरूर एजुकेशन सोसायटी के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे विद्यार्थियों ने कलेक्टर भव्या मित्तल, डीइओ रवींद्र महाजन को ज्ञापन दिया। संस्था के फैजान अंसारी, एहतेशाम अंसारी ने बताया कि शासन द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं में अनुत्तीर्ण रहने वालों छात्रों के शिक्षण सत्र बर्बाद ना हो इस उद्देश्य से रुक जाना नहीं योजना 2016-17 से शुरू की गई थी। दोबारा परीक्षा देकर उत्तीर्ण हो सकते है, लेकिन पोर्टल पर उर्दू माध्यम के छात्रों का रिकॉर्ड नहीं दिखाई देने के कारण फार्म नहीं भरा जा रहा है। उर्दू माध्यम के लगभग 300 से 400 विद्यार्थी परीक्षा से वंचित हो रहे है। उनका शैक्षणिक सत्र बर्बाद हो सकता है।