बुरहानपुर. हरीरपुरा वार्ड मंगलवार दोपहर एक मकान में शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही नगर निगम की फायर ब्रिगेड वाहन मौके पर पहुंची। लेकिन जब तक रवासियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। मकान लकड़ी का होने के कारण आग लगने से धुआं निकलने पर नगर निगम के कर्मचारी द्वारा अग्निशमन यंत्र के केमिकल से आग बुझाई गई। जानकारी के अनुसार यहां मकान वसीम पिता लुकमान का है। बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होने से यहां आग लगी थी। आग लगने के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लगी।