22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर के वार्डाे में लगे कचरे का ढेर,घरों से कचरा लेने नहीं पहुंचे वाहन

- चालकों की हड़ताल से वाहनों के थमें पहिए- आयुक्त बोले नियमित कर्मचारियों से चलाए वाहन

2 min read
Google source verification
Garbage piled up in the city's ward, vehicles did not reach to collect garbage from homes

Garbage piled up in the city's ward, vehicles did not reach to collect garbage from homes


बुरहानपुर. शहर में डोर टूर डोर कचरा उठाने वाले वाहन के चालकों की हड़ताल के चलते घरों से कचरा कलेक्शन का काम दो दिन से बंद पड़ा है। राखी के त्योहार के दिन भी मोहल्लों की मुख्य सडक़ों पर कचरे के ढेर नजर आए। कचरा वाहन नहीं आने पर लोगों ने सडक़ों पर ही कचरा फेंक दिया। निगम के ठेका कर्मचारी वेतन का सही भुगतान, ठेका पद्धति को खत्म कर पुराने ठेकेदार से लंबित वेतन दिलाने की मांग कर रहे है। आयुक्त का कहना है कि निगम के नियमित एवं अन्य शाखाओं में कार्यरत चालकों से कचरा वाहन शहर में चलाए जा रहे है।
नगर निगम के 45 कचरा कनेक्शन वाहनों पर 50 चालक कार्यरत है। निगम ठेकेदार के माध्यम से डोर टू डोर कचरा वाहनों का संचालन करता है। 6 गाडिय़ां रात्रि के समय एवं 39 गाडिय़ां सुबह के समय शहर के विभिन्न वार्डाे में रूट के अनुसार चलाई जाती है। वाहन चालकों की हड़ताल के चलते शहर के वार्डाे से कचरे का कनेक्शन प्रभावित होने के कारण इसका असर सफाई व्यवस्था पर पड़ रहा है। शनवारा, राजपुरा, डाकवाड़ी क्षेत्र एवं बाजार की मुख्य सडक़ों पर दिनभर कचरे के ढेर नजर आए। वाहनों नहीं घूमने के कारण लोगों के घरों में कचरा जमा होने से अपनी डस्टबिन सडक़ पर ही खाली कर रहे हैं। कचरा नहीं उठने के कारण पशुओं ने कचरे को सडक़ पर फैला दिया। यह हालात पिछले दो दिनों से देखे जा रहे है।
8 हजार वेतन, पुराना लंबित
वाहन चालक अजय जंगाले ने बताया कि निगम में ठेका पद्धति को बंद करने के साथ वेतन कलेक्टर रेट के अनुसार देने की मांग कर रहे है। ठेकेदार द्वारा 11 हजार वेतन चालकों की देने की बात कागजों पर कर रहा है, लेकिन खाते में 8 हजार वेतन ही मिल रहा। पुराने ठेकेदार ने 2 माह का वेतन नहीं दिया, पीएफ की राशि लंबे समय से जमा नहीं हो रही। वेतन भी कम मिलने के साथ समय पर नहीं मिल रहा है, इसलिए पुराने वेतन का भुगतान सहित कलेक्टर रेट के अनुसार वेतन देने की मांग चालक कर रहे है। मांगे पूरी नहीं होने तक हड़ताल जारी रखकर शहर में कचरा वाहन नहीं चलाएंगे।