
GRP found stolen mobile in Bihar after 4 months, one arrested
बुरहानपुर. रेलवे जीआरपी पुलिस ने 4 माह पहले झेलम एक्सप्रेस से चोरी गया यात्री का मोबाइल बिहार में ढूंढ निकाला। मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करने के बाद टीम को भेजकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर बुरहानपुर लाया गया। जीआरपी द्वारा न्यायालय में पेश किया जाएगा।10 हजार का मोबाइल युवक को 2500 रुपए में खरीदना मंहगा पड़ गया।
रेलवे जीआरपी चौकी प्रभारी मकसूद खान ने बताया कि 10 अप्रैल को फरियादी मोहम्मद यासीन पिता अब्दुल कय्यूम निवासी औरंगाबाद महाराष्ट्र का मोबाइल झेलम एक्सप्रेस में यात्रा करने के दौरान बुरहानपुर स्टेशन के पास से चोरी हो गया था। भुसावल स्टेशन पर पहुंच कर फरियादी की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराइ थी, लेकिन घटना बुरहानपुर स्टेशन के आसपास की होने से चोरी का प्रकरण बनाकर भेजा गया। जीआरपी द्वारा मोबाइल को टे्रस करने पर लोकेशन बिहार की मिल रही थी। प्रधान आरक्षक चंद्र भूषण, आरक्षक प्रकाश तिवारी, दीपक कुमार की टीम बनाकर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए रवाना किया गया। आरोपी इमरान पिता मोहसीन 27 वर्षीय निवासी घमरिया सौर बाजार बिहार को मोबाइल के पास पकड़ा गया। आरोपी द्वारा मोबाइल को किसी व्यक्ति से 25 हजार में खरीदना बताया गया। जीआरपी पुलिस द्वारा चोरी के प्रकरण में मोबाइल को जब्त कर आरोपी को जिला न्यायालय में पेश किया जाएगा।
Published on:
30 Aug 2021 11:13 am
बड़ी खबरें
View Allबुरहानपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
