बुरहानपुर. पुलिस- आबकारी विभाग ने बुधवार को अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई की। 8 साल में 10 प्रकरणों में 95 लाख की कुल 1079 पेटी अंग्रेजी, बीयर और देशी शराब पर रोलर मशीन चलाकर नष्ट किया गया। जिसमें 929 पेटी अंग्रेजी शराब, 88 पेटी बियर और 62 पेटी देशी शराब शामिल है। एएसपी अंतर ङ्क्षसह कनेश ने बताया कि 2015 से 2024 तक जब्त की गई शराब नष्ट की गई। नष्टीकरण की कार्रवाई के दौरान मौके पर आबकारी अधिकारी पार्थ सारथी शर्मा, बसंत बीटे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश, शाहपुर टीआई अखिलेश मिश्रा, निंबोला टीआई राहुल कामले सहित आबकारी विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।