गेहूं के खेत में पानी छोडऩे गए युवक पर तेंदुए ने किया हमला, पंजा लगने से घायल
- गांव में फैली दहशत

असीर वन परिक्षेत्र में दूसरी बार तेंदूए दिखाई दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियों में असीरगढ़ के पास तेंदूए होने की बात कही गई। गर्मी के दिनों में जंगली क्षेत्र से जानवर पानी पीने के लिए पहुंचते है। असीर के बाद अब बोरी नसीराबाद तक तेंदूए दिखाईदेने के बाद खेतों में काम करने वालों मजदूरों में दहशत आ गईहै।
बुरहानपुर. असीर वन परिक्षेत्रके नसीराबाद बोरी में गुरुवार को गेहंू के खेत में पानी छोडऩे गए युवक पर तेंदुए ने हमला कर दिया। तेंदूए का पंजा लगने से युवक के हाथ और पैर पर चोट लगी। युवक की चीख पुकार सुनकर खेत में काम कर रहे बड़े भाई और अन्य साथी दौड़कर पहुंचे।घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।घटना के बाद ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
घायल अभिषेक पिता सखाराम २० वर्षीय ने बताया कि गुरुवार दोपहर को गेहंू के खेत में काम कर रहा था। पानी छोडऩे गया तो इसी दौरान तेंदुए ने हमला कर दिया। तेंदूए को देखकर मैंने हल्ला मचाया तो तेंदुआ मौके से भाग निकला। तेंदूए का पंजा लगने से हाथ और पैर और मुंह पर में चोट आई। तेंदुए के हमला करने पर युवक के चिल्लाने पर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग भी बचाने दौड़े। बड़े भाई रामा ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। गांव में तेंदुए की हलचल से ग्रामीणों में दहशत फैल गई।
असीर रेंज में दूसरी बार दिखा तेंदूए
असीर वन परिक्षेत्र में दूसरी बार तेंदूए दिखाई दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियों में असीरगढ़ के पास तेंदूए होने की बात कही गई। गर्मी के दिनों में जंगली क्षेत्र से जानवर पानी पीने के लिए पहुंचते है। असीर के बाद अब बोरी नसीराबाद तक तेंदूए दिखाईदेने के बाद खेतों में काम करने वालों मजदूरों में दहशत आ गईहै।
अब पाइए अपने शहर ( Burhanpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज