6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अस्पताल में महिला से की बदसलूकी पड़ी मजनू को भारी, पुलिस के सामने चप्पलों से पीटा, वीडियो वायरल

- जिला अस्पताल में मजनू की पिटाई- महिला से बदसुलूकी पड़ी मजनू को भारी- महिला ने पुलिस के सामने चप्पल से पीटा- सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

2 min read
Google source verification
News

अस्पताल में महिला से की बदसलूकी पड़ी मजनू को भारी, पुलिस के सामने चप्पलों से पीटा, वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में एक मजनू को महिला से बदसलूकी करना भारी पड़ गया। बदसुलूकी के बाद महिला द्वारा मजनू को पकड़ लिया गया और यही नहीं उसकी चप्पल से जमकर पिटाई भी कर दी। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल होने लगा है।

आपको बता दें कि, ये घटना शहर के लालबाग थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले जिला अस्पताल का है। जानकारी के मुताबिक, मजनू को सबक सिखाते वीडियो में नजर आ रही महिला का पति जिला अस्पताल में किसी बीमारी के इलाज कराने के लिए भर्ती है। बताया जा रहा है कि, जब महिला अपने पति के लिए अस्पताल परिसर में दवा लेने आई थी तो एक आवारा मजनू द्वारा उसके साथ बदसलूकी की गई। शुरुआत में महिला ने इसका विरोध किया तो मजनू उससे बदतमीजी पर उतर आया, इससे गुस्साई महिला ने मजनू का गिरेबान पकड़कर चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें- लिव इन में रह रही महिला की प्रेमी ने की हत्या, पत्थर से सिर कुचलकर हुआ फरार


पुलिस के सामने महिला ने मजनू पर बरसाईं चप्पलें, वीडियो वायरल

घटना की जानकारी लगते ही जिला अस्पताल के बाहर तैनात लालबाग थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान महिला ने पुलिसकर्मी के सामने भी मजनू की चप्पल से जमकर पीटा। हालांकि, पुलिसकर्मी ने महिला को मारपीट करने से रोकने का काफी प्रयास किया, लेकिन महिला इतने आक्रोश में थी कि, उसने पुलिस की बात भी नहीं मानी और दनादन युवक पर चप्पलें बरसाती रही। हालांकि, महिला द्वारा मजनू को सिखाए गए सबक का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, दूसरी तरफ पुलिस ने आवारा मजून को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- दो दोस्तों को एक ही महिला से था प्रेम, 4 दिन बाद लापता दोस्त की मिली लाश