21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक साथ घर से निकले पति-पत्नी, अब पत्नी लापता और इस हाल में मिला पति…

mp news: बीवी के मिसिंग होने से खड़े हो रहे कई सवाल, प्रेम प्रसंग से भी जुड़ा हो सकता है मामला...।

less than 1 minute read
Google source verification
burhanpur

mp news: मध्यप्रदेश के बुराहनपुर में इंदौर-इछावर हाईवे पर आईटीआई कॉलेज के पास एक खेत में युवक का शव मिलने से रविवार को सनसनी फैल गई। युवक को धारदार हथियार से बड़ी ही बेरहमी से मौत के घाट उतारा गया है और उसके पेट की आंतें तक बाहर आ चुकी थीं। शव के पास ही खेत में कुछ दूरी पर युवक की बाइक भी पड़ी मिली है। शुरूआती जानकारी में पता चला है कि युवक अपनी पत्नी के साथ शनिवार को घर से निकला था।

एक साथ घर से निकले थे पति-पत्नी

खेत में जिस युवक की लाश मिली है उसकी पहचान राहुल पांडे के तौर पर हुई है जो कि शाहपुर का रहने वाला था। जांच में पता चला है कि शनिवार रात को राहुल अपनी पत्नी के साथ घर से निकला था। जिसके बाद रविवार की सुबर हाईवे पर खेत में उसकी लाश मिली है। सुबह जब लोगों ने खेत में लाश देखी तो पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की।


यह भी पढ़ें- घर के अंदर थी महिला, आधी रात को दरवाजा पीट रहा था वो, कुछ देर बाद…


बीवी के लापता होने से खड़े हो रहे कई सवाल

राहुल घर से बीवी के साथ बाइक से निकला था लेकिन अब उसकी लाश मिली है। वहीं बीवी लापता बताई जा रही जिसके कारण कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा होने की भी आशंका जताई जा रही है। पुलिस इन सभी सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़ें- भाभी से हंसी मजाक करते-करते देवर ने बदला रंग और..