10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

MP के बेरोजगार युवाओं नहीं पसंद ये प्राइवेट जॉब्स, स्वरोजगार की तरफ बढ़ रहा झुकाव

self-employment schemes: युवाओं ने मार्केटिंग, सेल्स और इंश्योरेंस जैसी प्राइवेट नौकरियों से किनारा कर लिया है। रोजगार मेलों में रुचि घटी है जबकि स्वरोजगार योजनाओं में आवेदन बढ़ते जा रहे हैं। (mp news)

2 min read
Google source verification
Youths intereted more in self-employment schemes than private jobs mp news

Youths intereted more in self-employment schemes than private jobs (फोटो सोर्स- social media)

mp news: बुरहानपुर जिले के पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं को मार्केटिंग, सेल्स, इंश्योरेंस का काम पसंद नहीं आ रहा है। निजी क्षेत्र की कंपनियों में नौकरी के प्रति रुचि कम हो रही है। यही कारण है कि रोजगार मेलों में पंजीयन कम होने के साथ प्राथमिक इंटरव्यू के बाद भी जॉब के लिए मना कर रहे है, अधिकांश जिले से बाहर नहीं जा रहे हैं। दूसरी ओर स्वरोजगार के लिए योजनाओं (self-employment schemes) के आवेदन बढ़ रहे है।

रोजगार मेले में घटे आवेदन

रोजगार मेले में अधिकांश बड़ी कंपनियों पीथमपुर, इंदौर सहित अन्य महानगरों में नौकरी देती हैं, लेकिन शिक्षित युवा लोकल स्तर पर ही रोजगार तलाश रहे हैं। मेले में आए मोहमद अनीस ने कहा कि बीए के बाद कई बार रोजगार मेले में आवेदन किया। इंटरव्यू लेने के बाद कंपनी से कॉल नहीं आता है, एक बार जिले के बाहर बुला रहे थे, लेकिन वेतन कम मिल रहा था। शहर में निजी कंपनियों मार्केटिंग, सेल्स, इंश्योरेंस के पद ही मिल रहे है, जिसमें लक्ष्य अधिक होने से काम करना मुश्किल होता है।

यह भी पढ़े- Shefali Jariwala: 'कांटा लगा गर्ल' का निधन, इसी साल पहुंची थी उज्जैन, देखें वीडियो

छोटे पदों पर अधिक वेतन का भरोसा

सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर्स, कंप्यूटर ऑपरेट के पर्दों पर अधिक वेतन देने की बात कहकर युवाओं को आकर्षित करते हैं, लेकिन नौकरी लगने के बाद किसी का एक साल में मोहभंग हो जाता है तो कोई शहर के बाहर नौकरी के लिए मना कर रहा है। यही कारण है कि रोजगार मेले में हर माह प्राइवेट कंपनियों की नौकरी ऑफर की जा रही है, लेकिन आवेदन करने के बाद भी युवा नहीं पहुंच रहे है। शुकवार को जिलास्तरीय रोजगार मेले में भी मार्केटिंग, कस्टमर केयर, सेल्स, टेक्निशियन, ऑपरेटर जैसी नौकरियां ऑफर की है। वेतन 3 से लेकर 12 हजार तक बताया गया।

73 का हुआ चयन

जिला व्यापार एवं उद्‌द्योग केंद्र, जिला रोजगार कार्यालय एवं आइटीआई के संयुक्त समन्वय से शुक्रवार को रीजनल इंडस्ट्री स्किल एण्ड एप्लोयमेंट कॉन्क्लेव 2025 जिला स्तरीय युवा संगम अंतर्गत रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेला का आयोजन इंदिरा कॉलोनी स्थित ऑडिटोरियम में किया गया। रोजगार मेला में लगभग 105 युवक-युवतियों द्वारा पंजीयन कराया गया। मेला में 4 कंपनियों द्वारा 73 युवक-युवतियों का प्राथमिक स्तर पर चयन किया गया। स्वरोजगार योजना अंतर्गत 15 उद्‌यमियों को 03 लाख रुपयों की राशि का वितरण चेक के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सपना जैन, महाप्रबंधक जिला व्यापार उ‌द्योग केंद्र आत्माराम सोनी, पीएल पूवारे, अभिलाष मेरावी मौजूद थे।