
Power cut: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर स्थित शिकारपुरा की आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 3 का बिजली बिल नहीं भरने पर बिजली कंपनी ने कनेक्शन काट दिया। 6 माह से केंद्र पर बिजली सप्लाय नहीं है, ऐसे में तपती गर्मी के समय भी नौनिहालों को पंखे, कूलर की ठंडी हवा नहीं मिल रही। विभाग के जिम्मेदार अफसरों को शिकायतें करने के बाद भी किसी ने ध्यान नहीं दिया। केंद्र पर लगे सोलर की मशीनें भी खराब होने से सोलर काम नहीं कर रहा।
आंगनवाड़ी केंद्र पर बिजली नहीं होने से बच्चें भी गर्मी में पसीने से लथपथ होकर बैठने को मजबूर है। आंगवाड़ी कार्यकर्ता शारदा नेरकर ने कहा कि 30 हजार का बिजली बिल बकाया होने पर बिजली कंपनी की टीम ने कनेक्शन काट दिया था, कुछ समय तक सोलर काम आया, लेकिन अब सोलर मशीन भी खराब हो गई। सुपरवाइजर, सेक्टर, परियोजना अधिकारी से लेकर डीपीओ तक आवेदन दिया, लेकिन कोई निराकरण नहीं हो रहा है। गर्मी के समय पंखा, लाइट बंद होने से बच्चों को परेशानियां हो रही है, जिससे संख्या भी कम हो रही है।
आंगड़ीबाड़ी केंद्र की बिजली कनेक्शन काटने की शिकायत के बाद भी अफसरों ने निरीक्षण तो किया, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ। बिजली कनेक्शन के अभाव में गर्मी में नौनिहालों का केंद्र पर बैठना भी मुश्किल हो रहा है। मासूम बच्चों के लिए संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर बिजली का प्रावधान है, विभाग को राशि भी मिलती है, लेकिन केंद्र पर अधिक बिल आने से राशि नहीं भरी जा रही है।
आंगनवाड़ी केंद्र पर बिजली नहीं है, लेकिन विभाग से हर माह बिल जरूर आ रहा। कार्यकर्ता ने कहा कि 6 माह पहले बिजली कनेक्शन भी था और सोलर भी चलता है। इसलिए खपत कम थी। बकाया राशि मात्र साढे तीन हजार रुपए थे, लेकिन कनेक्शन काटने के बाद राशि बढ़ती गई जो 30 हजार तक हो गई। कही बार दोनों विभार्गो को पत्राचार करने के बाद भी अभी तक कनेक्शन नहीं जोड़ा गया है।
वर्तमान में अभी किसी भी आंगनवाड़ी केंद्र का कनेक्शन नहीं काटा गया है, हमें निर्देश है कि आंगनवाड़ी केंद्रों के कनेक्शन नहीं काटे गए, मार्च माह में शासकीय विभागों से बकाया राशि मिली है। -अभिषेक निरंजन, कार्यपालन यंत्री, बिजली विभाग
परियोजना में एक ही आंगनवाड़ी केंद्र का बिजली कनेक्शन काटा है अन्य किसी केंद्र का कनेक्शन नहीं काटा गया, उसे भी जुटवाने के लिए प्रयास कर रहे है। - मंजुश्री ठाकुर, प्रभारी परियोजना अधिकारी, बुरहानपुर
Published on:
20 Apr 2025 10:12 am
बड़ी खबरें
View Allबुरहानपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
