1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीओएस मशीन पर अंगूठा लगाने के बाद मिल रहा राशन, कोरोना संक्रमण का खतरा

- कैमरा देखकर निकाला सेनेटाइजर

2 min read
Google source verification
 Ration after getting thumb impression on POS machine, risk of corona infection

Ration after getting thumb impression on POS machine, risk of corona infection

बुरहानपुर. शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकानों पर लगी पीओएस मशीन पर अंगूठा लगाने के बाद ही उपभोक्ताओं को राशन का वितरण किया जा रहा है।एक मशीन पर कई अंगूठे और उंगलियां लगने से कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा बड़ गया है। जून माह का राशन लेने के लिए राशन दुकान पर लोगों की कतारें लग रही हैं, लेकिन पीओएस मशीन पर अंगूठा लगाने से कोरोना के संक्रमण का खतरा होने के बावजूद अब तक विभाग की ओर से पीओएस मशीन पर रोक नहीं लगाई गई।
कोरोना वायरस संक्रमण के खतरों को देखते हुए देशभर में थंब इंप्रेशन मशीनों के उपयोग पर रोक लगाई गई।सरकारी और गैर सरकारी विभागों में बायोमेट्रिक मशीनों से हाजिरी अस्थाई तौर पर बंद है, लेकिन राशन दुकानों पर पीओएस मशीनों पर थंब इंप्रेशन लगाकर ही वेरीफिकेशन कराने के बाद राशन का वितरण किया जा रहा है।सरकार ने गरीबों को कोरोना संक्रमण के खतरे से बचाने के लिए अब तक कोई हल नहीं निकाला है। राशन दुकान के सेल्समेन भी अब पीओएस मशीन से राशन वितरण करने का विरोध कर रहे है।एक ही पीओएस मशीन पर कई लोगों के थंब लगने से कोरोना वायरस फैलने का खतरा तो है, लेकिन शासन से अब तक दूसरा विकल्प उपलब्ध नहीं कराया गया है।
सुबह ७ बजे से लग रही भीड़, दोपहर में सर्वर की समस्या
लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद जून माह में बीपीएल कार्डधारियों को राशन दुकानों से गेहंू, चावल, चना दाल और नमक का वितरण किया जा रहा है।संक्रमण के बाद भी गरीब जनता को राशन दुकान से अनाज लेने के लिए मशीनों पर अंगूठा लगाना पड़ रहा था। मशीन पर बिना अंगूठा लगाए राशन नहीं वितरण होने के कारण मजबूरी में लोग अंगूठे लगा रहे थे। सुबह ७ बजे से ही लोगों की दुकानों के बाहर भीड़ लग रही है, दोपहर १२ बजे के मशीनों में सर्वर नहीं मिलने की दिक्कत अधिक होने से राशन दुकानें भी सुबह जल्दी खुल रही है।
कैमरा देखकर निकाला सेनेटाइजर
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से राशन दुकनों के सेल्समेन कर्मचरियों को मशीन का उपयोग करते समय सेनेटाइजर से हाथ साफ करने के बाद ही अंगूठा लगाने के आदेश दिए गए है। राशन दुकानों पर सोशल डिस्टेंस का पालन भी बहुत जरूरी है,लेकिन कई दुकानों पर नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। सेल्समेन द्वारा बिना सेनेटाइजर से हाथ साफ किए ही मशीन पर अंगूठा लिया जा रहा था, लेकिन कैमरा देखने के बाद सेल्समेन ने सेनेटाइजर की बोतल निकाल कर बुजुर्ग महिला के साथ साफ किए उसके बाद मशीन पर अंगूठा लगाया गया।जबकि कई जगहों पर सेनेटाइजर का उपयोग नहीं हो रहा है।
- मशीन पर अंगूठा लगाने के बाद ही राशन वितरण करने के आदेश शासन से आए है, सेनेटाइजर का उपयोग करने के बाद ही मशीन पर अंगूठा लाना है। यह व्यवस्था प्रदेशभर में चल रही है।
अर्चना नागपुरे, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी