7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूली छात्रों से भरी बस पेड़ से टकराकर पलटी, 19 की हालत गंभीर, घायल बच्चों को छोड़ ड्राइवर फरार

School Bus Overturned : नेपानगर-नावरा रोड पर एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 19 स्कूली बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जबकि, बस चालक बच्चों को घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गया।

2 min read
Google source verification
School Bus Overturned

School Bus Overturned : मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नेपानगर-नावरा रोड पर अनियंत्रित होकर एक स्कूल बस पलट गई। हादसे में बस सावर 19 स्कूली छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं। स्कूल बस एक निजी स्कूल की है। हादसे के बाद बस चालक बच्चों को घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गया। फिलहाल, पुलिस ड्राइवर की तलाश में जुट गई है।

हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई। आसपास से लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। लोगों ने सबसे पहले चालक को ही निकालकर बाहर किया, फिर सभी बच्चों को बस से बाहर निकाला गया। इसके बाद स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें- महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं का एमपी में भीषण एक्सीडेंट, ट्रक में जा घुसी कार, मुंबई के दंपती की मौत

बच्चों को पहुंचाया गया अस्पताल, इलाज जारी

स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चों को नेपानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। इधर, हादसे की जानकारी लगते ही कई बच्चों के परिजन भी पहले घटना स्थल और फिर परेशान होते हुए अस्पताल पहुंचे। फिलहाल, सभी घायल बच्चों का इलाज किया जा रहा है। डॉक्टरों की टीम बच्चों को मॉनिटर कर रही है।

रफ्तार का कहर बच्चों की जान पर बना

हादसे में घायल हुए बच्चों में से एक छात्र ने बताया कि, हादसे के समय बस खासा स्पीड में थी। हम अंकल को बार-बार कह रहे थे कि, धीरे चलें, पर वो किसी की नहीं सुन रहे थे। फिर अचानक बस सड़क किनारे लगे एक पेड़ से टकराकर पलट गई।

यह भी पढ़ें- एमपी से गुजरने वाले इन नेशनल हाइवेज पर बनेंगे फूड कोर्ट, रेस्टोरेंट और शॉपिंग स्टोर्स, लीज पर दी जाएंगी जमीनें

ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस थाना प्रभारी ज्ञानु जायसवाल के अनुसार, स्कूल बस सुबह 6 बजे रवाना हुई थी। 8 बजे बच्चों का स्कूल था। ड्राइवर लापरवाही पूर्वक गाड़ी चला रहा था। घार नदी के पास गाड़ी पलट गई। हादसे में 19 बच्चे घायल हुए हैं। 4 बच्चों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। फरार ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।