31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूलों में बेसलाइन टेस्ट लेकर परख रहे विद्यार्थियों की प्रतिभा

- 9वीं से 12वीं के विद्यार्थी शामिल

less than 1 minute read
Google source verification
Talent of students being tested by taking baseline test in schools

Talent of students being tested by taking baseline test in schools

बुरहानपुर. कोरोना संक्रमण के चलते लंबे समय बाद कक्षाएं लगना शुरू हो गई है।विद्यार्थियों की प्रतिभा एवं विषयों की रूचि परखने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों में बेसलाइन टेस्ट करवाए जा रहे है।कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी टेस्ट देने के लिए पहुंच रहे है।
कोरोना के समय स्कूल बंद रहने के चलते विद्यार्थियों के सीखने के स्तर पर भी प्रभाव पड़ा है। कई विद्यार्थी अपेक्षित ग्रेड से पीछे रह गए हैं। इसी को देखते हुए विद्यार्थियों के सीखने के स्तर का पता लगाने के लिए लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देश पर बुधवार को शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा नौंवी से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए बेसलाइन टेस्ट 23 से 28 अगस्त तक लिए जा रहे है। टेस्ट के परिणाम के आधार पर पता चल सकेगा की कितने विद्यार्थियों ने कौन-कौन से प्रश्नों का सही उत्तर नहीं दिया है। उसके आधार पर शिक्षण रणनीति तैयार होगी। 31 अगस्त तक टेस्ट का रिजल्ट भी तैयार पोर्टल पर अपलोड करना है।
इन विषयों की हो रही परीक्षा
प्राचार्य परवीन हुसैन ने बताया कि बेसलाइन टेस्ट के परिणाम के आधार पर विद्यार्थियों के अध्यापन के लिए नीति तैयार कर उनके सीखने के स्तर के आधार पर समूह तैयार करेंगे। 9वीं और 10वीं कक्षाओं की अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, हिन्दी और कक्षा 11वीं व 12वीं के लिए विज्ञान संकाय भौतिक, रसायन, जीवविज्ञान व गणित के साथ अंग्रेजी विषय का बेसलाइन टेस्ट लिया जा रहा है। टेस्ट में वर्तमान कक्षा से दो तीन साल पूर्व कक्षा के पाठ्यक्रम के आधार पर प्रश्न भी पूछे जाते है।