
aadhaar card with driving license link
Aadhaar Card : भारतीय नागरिकों के लिए आधार कार्ड (AADHAAR CARD) बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है। सरकारी और गैर सरकारी कामकाज आधार के बिना नहीं किया जा सकता। स्कूलों में बच्चे के दाखिले, बैंक में खाता खुलाना, लोन लेना, नए व पुराने वाहन या प्रॉपर्टी खरीदना और आरटीआर के लिए आधार अनिवार्य हो गया है। सरकार आधार कार्ड को पैन कार्ड (PAN Card) और वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों से लिंकिंक करवा रही है। ड्राइविंग लाइसेंस को भी आधार कार्ड से जोड़ना जरूरी हो गया है। अगर अभी तक आपने अपने आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) को नहीं जोड़ा है तो उसे तुरंत जोड़ दीजिए। इस आर्टिकल के जरिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस और आधार (AADHAAR CARD and Driving License link) को जोड़ने और इनके फायदे के बारे बताया जा रहा है।
घर बैठे ऐसे करें आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस को लिंक:—
— सबसे पहले sarathi.parivahan.gov.in की वेबसाइट पर जाएं।
— इसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस जिस राज्य का है उस स्टेट को सेलेक्ट करें।
— अब आप Services on Driving License पर क्लिक करें।
— इसके बाद अपने स्टेट की जानकारी दर्ज करें और Continue पर क्लिक करें।
यह भी पढ़ें:— Aadhaar Card : आपका आधार बैंक खाता से लिंक है या नहीं? ऑफलाइन / ऑनलाइन ऐसे करें चेक
— अब ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
— अब आप Get Details के ऑप्शन पर क्लिक करें।
— अब ड्राइविंग लाइसेंस की पूरी डिटेल्स दिखेगी।
— इसके बाद Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करें।
— अब 12 अंकों का आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को दर्ज करें।
— ओटीपी दर्ज करने के बाद ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से लिंक करने की प्रक्रिया शुरू होगी।
आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेन्स के लिंक करने के फायदे:—
आधार कार्ड को ड्राइविंग लाइसेन्स को लिंक करने से परिवहन विभाग के साथ—साथ आम जनता को भी इसके कई फायदे है। ऐसा करने के बाद एक से अधिक ड्राइविंग लाइसेंसों और नकली दस्तावेजों को समाप्त करने में मदद मिलेगी। आधार को ड्राइविंग लाइसेन्स जोड़ने के बाद फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनेंगे। इसके अलावा दुर्घटना या आपात स्थिति में इसे पहचानने में आसानी होगी।
Published on:
21 Dec 2021 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
