1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिपब्लिक डे पर एयर इंडिया लाया धमाकेदार सेल, मात्र इतने रुपये में करें दिल्ली से गोवा का सफर

Air India Republic Day Sale : पूरा देश 74वां गणतंत्र दिवस मनाने वाला है। गणतंत्र दिवस के मौके पर कई कंपनियां ऑफर भी पेश करती हैं। इसी मौके पर एयर इंडिया ने भी एक ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत दिल्ली गोवा और मुंबई के साथ देश के बाकी शहरों की डॉमेस्क्ट फ्लाइट्स पर बड़ी छूट मिल रही है।

2 min read
Google source verification
Air India Republic Day Sale

Air India Republic Day Sale

Air India Republic Day Sale : आप अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर है। टाटा ग्रुप की एयर इंडिया रिपब्लिक डे सेल में डॉमेस्टिक फ्लाइट्स पर जबरदस्त छूट दे रहा है। इस ऑफर के तहत दिल्ली गोवा और मुंबई के साथ देश के बाकी शहरों की डॉमेस्क्ट फ्लाइट्स पर बड़ी छूट मिल रही है। इस ऑफर के तहत टिकट एयरलाइन के अधिकृत ट्रैवल एजेंटों सहित सभी एयर इंडिया बुकिंग प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।


स्टार अलायंस की सदस्य और टाटा ग्रुप की एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया ने भारत के 74वें गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर घरेलू नेटवर्क पर अपनी उड़ान टिकटों पर छूट सहित ऑफर लॉन्च किया है। इसके तहत कंपनी मात्र 1705 रुपये की शुरुआती कीमत पर हवाई सफर ऑफर कर रही है। इस ऑफर की शुरुआत शनिवार से शुरू हो चुकी है जो कि 23 जनवरी तक रहेगी।


यह ऑफर शनिवार 21 जनवरी से शुरू हो रहा है, जो सोमवार 23 जनवरी तक वैध होगा। एयरलाइन के अधिकृत ट्रैवल एजेंटों सहित सभी एयर इंडिया बुकिंग प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। ये रियायती टिकट इकोनॉमी क्लास में उपलब्ध होंगे और 1 फरवरी से 30 सितंबर 2023 तक भारत में घरेलू नेटवर्क पर यात्रा के लिए लागू होंगे।


दिल्ली से मुंबई — 5075 रुपए
चेन्नई से दिल्ली — 5895 रुपए
बेंगलुरू से मुंबई — 2319 रुपए
दिल्ली से उदयपुर — 3680 रुपए
दिल्ली से गोवा — 5656 रुपए
दिल्ली से पोर्ट ब्लेयर — 8690 रुपए
दिल्ली से श्रीनगर — 3730 रुपए
अहमदाबाद से मुंबई — 1806 रुपए
गोवा से मुंबई — 2830 रुपए
दीमापुर से गुवाहाटी — 1783 रुपए