31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bank Holiday : कल से 15 जून तक बंद रहेंगे बैंक, अभी निपटा लें जरूरी काम

Bank Holiday Alert: अगर आपको बैंक से संबंधित कोई जरूरत काम है तो उसे जल्द ही निपटा लीजिए। 11 जून से 15 जून तक 4 दिन बैंक बंद रहने वाले है। ऐसे में घर से बाहर निकलने से पहले बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लेंं। इस दौरान नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए अपने बैकिंग कार्य निपटा सकते हैं।

2 min read
Google source verification
Bank Holiday Alert

Bank Holiday Alert

Bank Holiday Alert: मोबाइल बैंकिंग, ई-बैंकिंग और यूपीआई जैसी सुविधा ने लोगों के जीवन को काफी आसान बना दिया है। हर लेनदेन के लिए लोगों बैंक में जाने की आवश्यकता नहीं होती है। अब ये काम घर बैठे कर सकते है। हालांकि, कई काम अभी भी ऐसे हैं, जिनके लिए आपको बैंक की ब्रांच में जाना ही पड़ता है। अगर आपका भी कोई ऐसा काम है तो आज ही उस काम को निपटा लीजिए। क्योंकि कल से 15 जून तक बंक बंद रहेंगे। इन दिनों देश के कई हिस्सों में बैंक बंद रहने वाले है। इस दौरान नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए अपने बैकिंग कार्य निपटा सकते हैं।

घर से निकलने से पहले चेक कर लें लिस्ट
देशभर में कई निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक इस महीने कुल आठ दिनों तक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दिशानिर्देशों के मुताबिक भारत में सार्वजनिक क्षेत्र, निजी क्षेत्र, विदेशी बैंकों, सहकारी बैंकों और क्षेत्रीय बैंकों को कुछ स्पेसिफिक डेट्स पर बंद रहते है। 11 जून से 15 जून के बीच 4 दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में घर से बाहर निकलने से पहले बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लेंं।

4 दिन बंद रहेंगे बैंक
11 जून को इस महीने का दूसरा शनिवार है, इसलिए बैंक की छुट्टी रहती है। इसके बाद 12 जून को संडे पड़ रहा है, इसलिए सप्ताहिक अवकाश रहता है। 13 जून को बैंक खुलेंगे। 14 जून को संत गुरु कबरी जयंती के कारण बैंक बंद रहेंगे। इसके दूसरे दिन 15 जून को राजा संक्रांति/वाईएमए दिवस/गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन है। इसलिए बैंक छुट्टी रहेगी। बता दें कि देशभर के निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। RBI ने भी रविवार को बैंकों का बंद रहना अनिवार्य कर दिया है।























































तारीखवारछुट्टी
11 जूनशनिवारमहीने का दूसरा शनिवार
12 जूनरविवारसाप्ताहिक अवकाश
14 जूनमंगलवारपहिली राजा/संत गुरु कबीर जयंती
15 जूनबुधवारराजा संक्रांति/वाईएमए दिवस/गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन
19 जूनरविवारसाप्ताहिक अवकाश
22 जूनबुधवारखारची पूजा
25 जूनशनिवारचौथा शनिवार बैंक अवकाश
26 जूनरविवारसाप्ताहिक अवकाश
30 जूनबुधवाररेमना नी


यह भी पढ़ें- ICICI बैंक ने फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर बढ़ाया ब्याज, जानिए कितना होगा फायदा



घर से निपटा सकते हैं ये काम

बैंक बंद होने के बावजूद आप अपने कई जरूरी काम निपटा सकते हैं। बैंकों की सभी ऑनलाइन सेवाएं पूरे महीने काम करती हैं। बैंक के एटीएम, कैश डिपॉजिट मशीन, पासबुक प्रिंटिंग मशीन चालू रहते हैं। सबसे खास बात बैंक की छुट्टियों के दिन सभी बैंकों की मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग सेवाएं भी पूरी तरह से एक्टिव रहती हैं। ऐसे में आप मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग के जरिए फंड ट्रांसफर सहित अन्‍य जरूरी काम निपटा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- अब 15 हजार तक के ऑटो-डेबिट पेमेंट में OTP की नहीं पड़ेगी जरूरत, RBI का बड़ा फैसला


एसबीआई ग्राहकों को ये खास सुविधा
यदि आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के ग्राहक हैं आप घर बैठे बैठे ही बैंकिंग से संबंधित अपने कई कामकाज पूरे कर सकते हैं। एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए डोरस्टेप सर्विस सुविधा दे रहा है। इसके तहत आप घर बैठे ही चेक, ड्राफ्ट, पे ऑर्डर, नई चेकबुक के लिए रिक्वेस्ट और IT चालान की सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।