20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओला-उबर के टक्कर में आ रही Bharat Taxi बढ़ाएगी ड्राइवर्स की कमाई, जानिए कैसा है बिजनेस मॉडल

Bharat Taxi App: भारत टैक्सी सहकारी बिजनेस मॉडल से चलेगी। यानी इसका कोई एक मालिक नहीं होगा। सहकार टैक्सी को-ऑपरेटिव लिमिटेड के तहत यह टैक्सी सर्विस ऑपरेट करेगी।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Pawan Jayaswal

Dec 20, 2025

Bharat Taxi App

भारत टैक्सी 1 जनवरी से लॉन्च हो रही है। (PC: AI)

Bharat Taxi: मेट्रो सिटीज के लोगों के लिए उबर, ओला और रैपिडो लाइफ का अहम हिस्सा बन चुकी हैं। जब भी कहीं जाना हो, तो ऐप से कैब बुक कर ली। ज्यादातर मामलों में ये सर्विस प्रोवाइडर्स भरोसेमंद साबित होते हैं। लेकिन हर बार नहीं। कभी कैब की गंदगी, कभी बढ़ी हुई कीमतें तो कभी राइड कैंसिल हो जाना, ऐसी दिक्कतें आती रहती हैं। लेकिन अब कैब सर्विस यूज करने वालों के लिए गुड न्यूज है। 1 जनवरी, 2026 से भारत टैक्सी लॉन्च होने जा रही है। दावा किया जा रहा है कि इसमें ग्राहकों को कोई परेशानी नहीं आएगी। आइए जानते हैं कि इसका कैसा बिजनेस मॉडल है।

सहकारी बिजनेस मॉडल

भारत टैक्सी सहकारी बिजनेस मॉडल के तहत ऑपरेट करेगी। इसका मालिकाना हक किसी एक कारोबारी घराने के पास नहीं है। डेयरी कंपनी अमूल की तरह ही यह सहकारी मॉडल पर काम करेगी। सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड के तहत भारत टैक्सी अपनी सेवाएं देगी। अमूल, इफको और नाबार्ड जैसी बड़ी संस्थाओं का साथ भारत टैक्सी को मिला है। सरकार भी इसे सपोर्ट कर रही है।

भारत टैक्सी में क्या होगा अलग

  • दावा किया जा रहा है कि यहां ड्राइवर कर्मचारियों की तरह नहीं, बल्कि मालिक की तरह होंगे।
  • भारत ऐप टैक्सी का इंटरफेस सरल है। इसमें आसानी से राइड बुक की जा सकती है।
  • इस ऐप में सुरक्षा को देखते हुए MPIN का फीचर भी है।
  • भारत टैक्सी फिलहाल लंबे सफर पर ध्यान दे रही है।
  • ग्राहक दो घंटे या इससे अधिक समय के लिए इस टैक्सी को रेंट पर ले सकते हैं।
  • यह ट्रांसपेरेंट किराया व्यवस्था लाने का दावा कर रही है।
  • दावा किया जा रहा है कि यहां 'सर्ज प्राइसिंग' नहीं होगी।
  • यहां ड्राइवर को कमाई का 80 फीसदी हिस्सा मिलेगा।

कहां हो रही यूज

दिल्ली और गुजरात के कुछ हिस्सों में इस सर्विस की टेस्टिंग हो रही है। भारत टैक्सी अभी ट्रायल मोड में है। जनवरी में यह सर्विस सभी के लिए लॉन्च हो जाएगी। लॉन्च से पहले ही करीब 51 हजार ड्राइवर्स ने भारत टैक्सी के साथ रजिस्ट्रेशन करा लिया है।

सुरक्षा के इंतजाम

भारत टैक्सी में सुरक्षा का खास खयाल रखा गया है। यहां 24x7 कस्टमर कोयर सपोर्ट होगा। यह सर्विस दिल्ली पुलिस और दूसरी सुरक्षा एजेंसियों के नेटवर्क से सीधी जुड़ी होगी। ग्राहक अपनी लोकेशन को अपने करीबी लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं।