7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड के बाद बिटक्वाइन में उछाल, 24 घंटे में 2 लाख रुपए बढ़े रेट

  क्रि‍प्‍टोकरेंसी में दुनिया का सबसे बड़ा फ्रॉड सामने आने के बाद बिटक्वाइन में उछाल चौंकाने वाला है। यह करेंसी आज भी सबसे ज्यादा लाभकारी सौदा बना हुआ है।

2 min read
Google source verification
bitcoin

नई दिल्ली। क्रिप्टो करेंसी का बड़ा फ्रॉड सामने आने के बाद से दुनियाभर में चर्चा में है। होना भी स्वभाविक है। लोगों ने इसे अमीर बनने का सबसे बेहतर और आसान जरिया समझ लिया है। लेकिन कई देशों की सरकारों की सख्ती के चलते बिटक्वाइन से लेकर कई क्रिप्टो करेंसी के भाव धड़ाम से नीचे गिरे हैं। इसके बाजवूद कई क्रिप्टो करेंसी के रेट अभी भी ऊपर जा रहे हैं। कुछ क्रिप्टो करेंसी तो ऐसी हैं जिनके रेट 2 डॉलर यानी 150 रुपये से भी कम हैं। इन सबके बीच बिटक्वाइन ने अच्छा रिटर्न दिया है।

Read More: आने वाले दिनों में बढ़ सकते हैं गोल्ड के भाव, क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट से मिले इस बात के संकेत

बिटक्वाइन क्रिप्टो करेंसी

बिटक्वाइन क्रिप्टो करेंसी का इस वक्त क्वाइनडेस्क पर रेट 33,076.17 डॉलर का चल रहा है। इसमें इस वक्त 3.31 फीसदी की तेजी है। इस रेट पर बिटक्वाइन क्रिप्टो करेंसी की मार्केट कैप 619.93 बिलियन डॉलर है। बीते चौबीस घंटे के दौरान बिटक्वाइन क्रिप्टो करेंसी की अधिकतम कीमत 33,328.65 डालर और न्यूनतम कीमत 30,190.73 डॉलर रही है। आज बिटक्वाइन की कीमत अपने निचले स्तर से करीब 3000 डॉलर ( सवा दो लाख रुपए ) ऊपर आ चुकी है। जबकि शनिवार को भारी गिरावट दर्ज हुई थी।

एक्सआरपी का मार्केट कैप 62.65 बिलियन डॉलर

एक्सआरपी क्रिप्टो करेंसी 1.15 फीसदी की तेजी के साथ रेट 0.626654 डॉलर का चल रहा है। इस रेट पर एक्सआरपी क्रिप्टो करेंसी की मार्केट कैप 62.65 बिलियन डॉलर है। बीते चौबीस घंटे के दौरान एक्सआरपी क्रिप्टो करेंसी की अधिकतम कीमत 0.632793 डालर और न्यूनतम कीमत 0.582242 डॉलर रही है।

Read More: यह चवन्नी बना सकती है लखपति! बस करना होगा ये काम

एथेरियम अधिकतम कीमत 1,894.56 डालर

एथेरियम क्रिप्टो करेंसी का इस वक्त क्वाइनडेस्क पर रेट 1,877.16 डॉलर का चल रहा है। इसमें इस वक्त 3.18 फीसदी की तेजी है। इस रेट पर एथेरियम क्रिप्टो करेंसी की मार्केट कैप 218.60 बिलियन डॉलर है। बीते चौबीस घंटे के दौरान एथेरियम क्रिप्टो करेंसी की अधिकतम कीमत 1,894.56 डालर और न्यूनतम कीमत 1,719.44 डॉलर रही है। एथेरियम क्रिप्टो करेंसी की ऑलटाइम हाई कीमत 4,382.73 डॉलर रही है।

Web Title: Bitcoin surge after fraud in crypto currency