
नई दिल्ली। क्रिप्टो करेंसी का बड़ा फ्रॉड सामने आने के बाद से दुनियाभर में चर्चा में है। होना भी स्वभाविक है। लोगों ने इसे अमीर बनने का सबसे बेहतर और आसान जरिया समझ लिया है। लेकिन कई देशों की सरकारों की सख्ती के चलते बिटक्वाइन से लेकर कई क्रिप्टो करेंसी के भाव धड़ाम से नीचे गिरे हैं। इसके बाजवूद कई क्रिप्टो करेंसी के रेट अभी भी ऊपर जा रहे हैं। कुछ क्रिप्टो करेंसी तो ऐसी हैं जिनके रेट 2 डॉलर यानी 150 रुपये से भी कम हैं। इन सबके बीच बिटक्वाइन ने अच्छा रिटर्न दिया है।
बिटक्वाइन क्रिप्टो करेंसी
बिटक्वाइन क्रिप्टो करेंसी का इस वक्त क्वाइनडेस्क पर रेट 33,076.17 डॉलर का चल रहा है। इसमें इस वक्त 3.31 फीसदी की तेजी है। इस रेट पर बिटक्वाइन क्रिप्टो करेंसी की मार्केट कैप 619.93 बिलियन डॉलर है। बीते चौबीस घंटे के दौरान बिटक्वाइन क्रिप्टो करेंसी की अधिकतम कीमत 33,328.65 डालर और न्यूनतम कीमत 30,190.73 डॉलर रही है। आज बिटक्वाइन की कीमत अपने निचले स्तर से करीब 3000 डॉलर ( सवा दो लाख रुपए ) ऊपर आ चुकी है। जबकि शनिवार को भारी गिरावट दर्ज हुई थी।
एक्सआरपी का मार्केट कैप 62.65 बिलियन डॉलर
एक्सआरपी क्रिप्टो करेंसी 1.15 फीसदी की तेजी के साथ रेट 0.626654 डॉलर का चल रहा है। इस रेट पर एक्सआरपी क्रिप्टो करेंसी की मार्केट कैप 62.65 बिलियन डॉलर है। बीते चौबीस घंटे के दौरान एक्सआरपी क्रिप्टो करेंसी की अधिकतम कीमत 0.632793 डालर और न्यूनतम कीमत 0.582242 डॉलर रही है।
एथेरियम अधिकतम कीमत 1,894.56 डालर
एथेरियम क्रिप्टो करेंसी का इस वक्त क्वाइनडेस्क पर रेट 1,877.16 डॉलर का चल रहा है। इसमें इस वक्त 3.18 फीसदी की तेजी है। इस रेट पर एथेरियम क्रिप्टो करेंसी की मार्केट कैप 218.60 बिलियन डॉलर है। बीते चौबीस घंटे के दौरान एथेरियम क्रिप्टो करेंसी की अधिकतम कीमत 1,894.56 डालर और न्यूनतम कीमत 1,719.44 डॉलर रही है। एथेरियम क्रिप्टो करेंसी की ऑलटाइम हाई कीमत 4,382.73 डॉलर रही है।
Web Title: Bitcoin surge after fraud in crypto currency
Updated on:
27 Jun 2021 11:56 pm
Published on:
27 Jun 2021 11:51 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
