
नई दिल्ली। जहां एक ओर रिलायंस जियो ( Reliance Jio ) और रिलायंस इंडस्ट्री ( Reliance Industries ) के मुनाफे में इजाफा देखने को मिला है। वहीं दूसरी ओर रिलायंस रिटेल ( Reliance Retail ) कंपनी को नुकसान उठाना पड़ा है। कंपनी के मुनाफे ( Reliance Retail Net Profit ) में पिछले साल के मुकाबले 48 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं आय में भी 17 फीसदी का कटौती देखने को मिली है। कंपनी के अनुसार कोरोना वायरस के कारण कंपनी को नुकसान में रहना पड़ा है। आपको बता दें कि रिलायंस जियों के नेट प्रोफिट ( Reliance Jio Net Profit ) में 183 फीसदी का मुनाफा हुआ है। वहीं रिलायंस इंडस्ट्री के मुनाफे ( Reliance Industries Net Profit ) में 31 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। आइए आपको भी बताते हैं कि रिलायंस रिटेल के कंपनी के किस तरह के आंकड़े सामने आए हैं।
रिलायंस रिटेल को नुकसान
- जून तिमाही में रिलायंस रिटेल के नेट प्रोफिट में 47.42 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।
- जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रोफिट कम होकर 1,083 करोड़ रुपए हुआ।
- पिछले साल समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रोफिट 2,060 करोड़ रुपए था।
- चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आय 17.22 फीसदी कम हुई है।
- इस तिमाही में कंपनी की आय घटकर 31,633 करोड़ रुपए रह गई है।
- एक साल पहले समान अवधि में कंपनी की की आय 38,216 करोड़ रुपए थी।
रिलायंस जियो को 183 फीसदी का मुनाफा
- रिलायंस जियो को जून तिमाही में 2,520 करोड़ रुपए का नेट प्रोफिट हुआ।
- पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले शुद्ध मुनाफा183 फीसदी अधिक हुआ।
- जियो का ऑपरेटिंग रेवेन्यु 33.7 फीसदी बढ़कर 16557 करोड़ रुपए हो गया।
- बीते वित्त समान अवधि में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 891 करोड़ रुपए था।
- जून तिमाही में जियो का एबिटडा 55.4 फीसदी बढ़कर 7,281 करोड़ रुपए हो गया।
- कंपनी का एबिटडा मार्जिन बढ़कर 44 फीसदी हुआ जो पिछले साल 34.7 फीसदी था।
- 30 जून को कंपनी के कुल की संख्या 39.83 करोड़ था।
- कंपनी का एवरेज पर यूजर 140.3 रुपए रहा. यह सालान आधार पर 30.2 फीसदी की अधिक हैै।
आरआईएल के नेट प्रोफिट में 31 फीसदी की बढ़ोतरी
- जून तिमाही में आरआईएल का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 30.97 फीसदी बढ़कर 13,233 करोड़ रुपए रहा।
- कंपनी के अनुसार अदर इनकम में इजाफा होने से कंपनी के प्रोफिट में तेजी आई।
- आरआईएल का अदर इनकम 54 फीसदी बढ़कर 4388 करोड़ रुपए हुआ।
- कंपनी में 4966 करोड़ रुपए का वन टाइम प्रॉफिट देखने को मिला।
- आरआईएल कुल खर्च में करीब 42 फीसदी की कटौती।
- जून तिमाही में रिलायंस का कुल खर्च 87,406 करोड़ रुपए रहा।
- पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का कुल खर्च 1,50,858 करोड़ रुपए था।
- कंपनी की कंसॉलिडेटेड टोटल इनकम 42 फीसदी गिरावट आई है।
- कंपनी की जून तिमाही में कंसोलिडेट इनकम 95,626 करोड़ रुपए रही।
Updated on:
31 Jul 2020 09:29 am
Published on:
31 Jul 2020 09:26 am
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
