6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

85 फीसदी बढ़ी देश में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री, धनतेरस पर बिक सकती है 10,000 ई-कारें

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ने इस साल धनतेरस पर 10,000 के करीब ई-कारें बिकने की संभावना जताई है। वहीं त्योहारी सीजन में इस साल कुल कारों की बिक्री 10 लाख का आंकड़ा पार कर सकती है।

less than 1 minute read
Google source verification
e_cars_sdfa.jpg

देश में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में जबरदस्त तेजी आई है। वाहन डीलरों के संगठन फाडा की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर में देशभर में 7,245 इलेक्ट्रिक कारें बिकीं, जो पिछले साल की समान अवधि से 85त्न अधिक है। पिछले साल अक्टूबर में कुल 3,917 ई-कारें बिकी थीं। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को उम्मीद है कि इस साल धनतेरस पर 10,000 के करीब ई-कारें बिक सकती हैं। डीलरों के पास 30, सितंबर तक धनतेरस पर डिलिवरी के लिए लगभग 6,000 ईवी की एडवांस बुकिंग हुई थी। वहीं त्योहारी सीजन में इस साल कुल कारों की बिक्री 10 लाख का आंकड़ा पार कर सकती है।

वाहन पोर्टल पर हुए रजिस्ट्रेशन के मुताबिक, देशभर में अक्टूबर में 1.39 लाख से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हुई है, जिसमें ई-दोपहिया वाहनों की सबसे अधिक बिक्री हुई है। देश में कुल 74,623 ई-दोपहिया वाहन बिके जिसमें 95 फीसदी स्कूटर बिके। हालांकि यह संख्या अक्टूबर 2022 से कम है जब 77,267 ई-टूव्हीलर बिके थे। कुल कारों की बिक्री में ई-कारों की हिस्सेदारी बढक़र 2त्न हो गई है जो पिछले साल अक्टूबर में 1.1त्न थी। वहीं देश वाहन बाजार में अब सभी ईवी की हिस्सेदारी बढक़र करीब 6त्न हो गई है।