16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Aadhaar Card Update : सावधान! अपडेट करते समय ना करें ये गलतियां, वरना खारिज हो जाएगा नाम व जन्मति​थि परिवर्तन

मौजूदा समय में आधार कार्ड (Aadhaar Card) बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक बन गया है। आज के समय में सरकारी और गैर सरकारी काम आधार कार्ड के बिना नहीं किया जा सकता। बच्चों के स्कूल दाखिले से लेकर बैंक में खाता खुलाना, बैंक में लेनदेन, लोन वाहन व प्रॉपर्टी खरीदने इस प्रकार कई काम में आधार कार्ड बहुत जरूरी हो गया है।

2 min read
Google source verification
Aadhaar Card

Aadhaar Card

Aadhaar Card Update : मौजूदा समय में आधार कार्ड (Aadhaar Card) बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक बन गया है। आज के समय में सरकारी और गैर सरकारी काम आधार कार्ड के बिना नहीं किया जा सकता। बच्चों के स्कूल दाखिले से लेकर बैंक में खाता खुलाना, बैंक में लेनदेन, लोन वाहन व प्रॉपर्टी खरीदने इस प्रकार कई काम में आधार कार्ड बहुत जरूरी हो गया है। इनके अलावा सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए भी आधार अनिवार्य कर दिया गया है। अगर आधार कार्ड में कुछ गड़बड़ है तो उसको तुरंत ठीक कराना लेना चाहिए नहीं तो कई काम अटक सकते हैं। सावधानी से UIDAI के पोर्टल पर जाकर जन्‍मतिथि, नाम व पता में बदलाव किया जा सकता है। अपने आधार कार्ड में परिवर्तन करने के बाद आप अपना अपडेट विवरण https://ssup.uidai.gov.in/web/guest/check-status पर जाकर अपडेट की स्थिति की जांच सकते हैं।

यूआईडीएआई ने आसान किए नियम
आधार कार्ड बनाने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार में परिवर्तन करने के लिए आसान और सरल नियम कर दिए है। कोई भी अपने आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि, फोटो और पता में परिवर्तन करवा सकते हैं। लेकिन आधार में इन चीजों को बदलवाने समय गलतियां ना करें, नहीं तो आप अपने आधार में जो बदलाव किया है वह खारिज हो सकता है।

यह भी पढ़ें :— Aadhaar card download: आधार को मोबाइल में डाउनलोड करना हुआ आसान, फोन में ऐसे करें डाउनलोड

सावधानी से अपडेट करें अपना आधार कार्ड
अक्सर देखा जाता है कई बार बैंक में किसी दूसरे नाम से खाता होता है। उसको आधार कार्ड से जोड़ते हैं और आधार में दूसरा नाम है तो आपके सामने कई प्रकार की परेशानियां आ सकती है। ऐसे में अपने आधार में किसी भी प्रकार के बदलाव के लिए सावधानीपूर्वक अपडेट करना चाहिए। क्योंकि छोटी सी गलती के कारण आपका आधार परिवर्तन रद्द कर दिया जा सकता है। ऐसे में इस प्रकार की परेशानियों से बचने के लिए अपने आधार और जिन दस्तावेजों में परिवर्तित करवाना चाहते हैं, उनमें नाम तिथि को सही से दर्ज करें। उनकी एक फोटो कॉपी अपलोड करते समय चेक कर ले।

यह भी पढ़ें — Aadhaar Card: आधार कार्ड धारक जल्द कर लें यह काम, नहीं तो देना होगा भारी जुर्माना

आधार कार्ड अपडेट करते समय ना करें ये गलतियां:—
— मोबाइल और आधार कार्ड में दूसरा मोबाइल नंबर गलत होना।
— सुधार करते समय Transliteration error आना।
— सहायक दस्‍तावेज निवासी का नहीं होना।
— आधार में गलत Proof of Address/Proof of identity दस्तावेज अपलोड करना।
— अगर PoA/PoI दस्तावेज स्व-सत्यापित नहीं किया गया।
— सहायक दस्तावेज जो निवासी द्वारा स्वप्रमाणित नहीं किया गया।
— ऑनलाइन एसएसयूपी पोर्टल में अपलोड किए गए दस्तावेज मूल दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियां मेल नहीं होना।