
डोनाल्ड ट्रंप ने कॉपर पर टैरिफ लगाने की बात कही है। (PC: Patrika)
टैरिफ, टैरिफ, टैरिफ… पूरी दुनिया में इस समय इस शब्द ने तहलका मचाया हुआ है। ट्रंप दुनियाभर के देशों के साथ अपने पसंद की ट्रेड डील करना चाहते हैं। दूसरी तरह अधिकतर देश अपने हितों को लेकर अड़े हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक के बाद एक नए फैसले लेते जा रहे हैं। अब उन्होंने कॉपर को टार्गेट किया है। ट्रंप ने कॉपर के आयात पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है। वहीं, ट्रंप ने कहा है कि फार्मा प्रोडक्ट्स के आयात पर 200 फीसदी तक टैरिफ लगाया जा सकता है। कॉपर और फार्मा के अलावा सेमीकंडक्टर, क्रिटिकल मिनरल्स और लकड़ी पर भी टैरिफ लगाने की तैयारी हो रही है।
ट्रंप ने कंफर्म किया है कि उसका प्रशासन ब्रिक्स देशों से आयात पर 10 फीसदी टैरिफ लगाने की योजना बना रहा है। ब्रिक्स देशों में ब्राजील, रूस, भारत, चीन, साउथ अफ्रीका, ईरान और इंडोनेशिया आते हैं। ट्रंप ने कहा है कि ये देश ब्रिक्स समूह में रहते हैं, तो इन पर 10 फीसदी टैरिफ लगेगा।
डोनाल्ड ट्रंप ने 14 देशों को लेटर भेजा है। इसमें इन देशों पर उच्च टैरिफ लगाया गया है। ट्रंप ने कहा है कि अगर ये देश उनके साथ ट्रेड डील नहीं करते हैं, तो 1 अगस्त से इन्हें हाई टैरिफ देना होगा। आइए जानते हैं कि किस देश पर कितना टैरिफ लगाया गया है:
ट्रंप ने जापान को भेजे लेटर में 25 फीसदी टैरिफ लगाने की बात कही है। जापान ऑटो, ऑटो पार्ट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स अमेरिका को एक्सपोर्ट करता है। जापान के पीएम ने इस टैरिफ को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
ट्रंप ने अपने लेटर में साउथ कोरिया पर 25 फीसदी टैरिफ की बात कही है। साउथ कोरिया अमेरिका में व्हीकल्स, मशीनरी और इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सपोर्ट करता है। साउथ कोरिया ने कहा है कि वह अमेरिका के साथ ट्रेड डील पर बातचीत को आगे बढ़ाएगा।
ट्रंप ने साउथ अफ्रीका पर 30 फीसदी टैरिफ लगाने की बात कही है। साउथ अफ्रीका प्लेटीनम, डायमंड्स, व्हीकल्स और ऑटो पार्ट्स अमेरिका में एक्सपोर्ट करता है। साउथ अफ्रीका ने कहा है कि वह अधिक बैलेंस्ड और दोनों के फायदे वाली ट्रेड डील के लिए अमेरिका के साथ बात कर रहा है।
अमेरिका ने थाईलैंड पर 36 फीसदी टैरिफ लगाने की बात कही है। यह देश अमेरिका को कंप्यूटर पार्ट्स, रबर प्रोडक्ट्स और नगीने एक्सपोर्ट करता है। थाईलैंड ने भी बातचीत आगे बढ़ाने की बात कही है।
अमेरिका ने बांग्लादेश पर 35 फीसदी टैरिफ लगाने की बात कही है। यह देश अमेरिका में कपड़े एक्सपोर्ट करता है। बांग्लादेश ने कहा है कि अतिरिक्त टैरिफ से उसके कपड़ा मार्केट को काफी नुकसान होगा।
अमेरिका ने म्यांमार पर 40 फीसदी टैरिफ लगाने की बात कही है। यह देश अमेरिका को कपड़े, चमड़े के सामान और सीफूड एक्सपोर्ट करता है।
अमेरिका को जूते, लकड़ी के फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स और ऑप्टिकल फाइबर एक्सपोर्ट करने वाले देश लाओस पर 40 फीसदी टैरिफ की घोषणा की गई है।
अमेरिका ने कंबोडिया पर 36 फीसदी टैरिफ की घोषणा की है। यह देश अमेरिका को टेक्सटाइल, कपड़े, जूते और साइकिल एक्सपोर्ट करता है।
अमेरिका ने सर्बिया पर 35 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है। यह देश अमेरिका को सॉफ्टवेयर, आईटी सर्विसेज और कार के टायर्स एक्सपोर्ट करता है।
अमेरिका ने इंडोनेशिया पर 32 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है। यह देश अमेरिका को पाम ऑयल, Cocoa बटर और सेमीकंडक्टर एक्सपोर्ट करता है।
अमेरिका ने मलेशिया पर 25 फीसदी टैरिफ लागने की घोषणा की है। यह देश अमेरिका को इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट करता है।
इसके अलावा, अमेरिका ने कजाकिस्तान पर 25 फीसदी, ट्यूनीशिया पर 25 फीसदी, बोस्निया और हर्जेगोविना पर 30 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है।
Published on:
09 Jul 2025 10:37 am
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
