24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

FD Interest Rates: 3 साल की एफडी पर ये 7 बैंक ऑफर कर रहे सबसे अधिक ब्याज दर, जानिए रेट्स

FD Interest Rates: एसबीआई सामान्य ग्राहकों को 3 साल की एफडी पर 6.3% ब्याज दर ऑफर कर रहा है। वहीं बैंक सीनियर सिटीजंस को 6.8% ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Pawan Jayaswal

Nov 23, 2025

FD interest rates

बैंक सीनियर सिटीजंस को अधिक ब्याज दर ऑफर करते हैं। (PC: Pixabay)

FD Interest Rates: सेफ, सिक्योर और फिक्स्ड-रिटर्न इन्वेस्टमेंट चाहने वाले लोगों को फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी काफी पसंद आती है। लेकिन किसी बड़ी रकम को फिक्स करने से पहले यह सलाह दी जाती है कि विभिन्न बैंकों द्वारा दी जाने वाली ब्याज दरों की तुलना कर ली जाए। आमतौर पर, इन ब्याज दरों में बहुत अधिक अंतर नहीं होता और यह एक सीमित दायरे में ही रहती हैं। हालांकि, छोटी सी ब्याज दर का अंतर भी लंबे समय और बड़ी रकम पर निवेश किए जाने पर आपके रिटर्न में बड़ा फर्क ला सकता है। आइए जानते हैं कि देश के प्रमुख कमर्शियल बैंक एफडी पर कितनी ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं।

एचडीएफसी बैंक

यह बैंक तीन साल की एफडी पर सामान्य ग्राहकों को 6.45% और वरिष्ठ नागरिकों को 6.95% ब्याज ऑफर करता है। वहीं, 18 से 21 महीने की अवधि पर बैंक सबसे अधिक ब्याज दर ऑफर करता है।

आईसीआईसीआई बैंक

यह प्राइवेट सेक्टर बैंक तीन साल की एफडी पर सामान्य ग्राहकों को 6.6% और सीनियर सिटीजंस को 7.2% ब्याज देता है।

कोटक महिंद्रा बैंक

तीन साल की एफडी पर यह बैंक सामान्य और वरिष्ठ नागरिकों को क्रमशः 6.4% और 6.9% ब्याज देता है। हालांकि, 391 दिन से 2 साल से कम अवधि वाली एफडी पर यह 6.7% और 7.2% की सबसे अधिक ब्याज दर प्रदान करता है।

फेडरल बैंक

यह निजी बैंक तीन साल की एफडी पर सामान्य और वरिष्ठ नागरिकों को क्रमशः 6.7% और 7.2% ब्याज देता है। यही इस बैंक की सबसे अधिक ब्याज दर है।

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई)

देश का सबसे बड़ा बैंक तीन साल की एफडी पर सामान्य ग्राहकों को 6.3% और वरिष्ठ नागरिकों को 6.8% ब्याज देता है। वहीं, 2 से 3 साल की अवधि पर 6.45% और 6.95% की उच्चतम दरें मिलती हैं।

केनरा बैंक

यह सरकारी बैंक तीन साल की एफडी पर सामान्य ग्राहकों को 6.25% और वरिष्ठ नागरिकों को 6.75% ब्याज देता है। हालांकि, 444 दिनों की अवधि पर यह 6.5% और 7% की सर्वोच्च ब्याज दर प्रदान करता है।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

यह सरकारी बैंक तीन साल की एफडी पर सामान्य ग्राहकों को 6.6% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.1% ब्याज दे रहा है।