
10 दिन में 5500 रुपए सस्ता हुआ सोना
Gold Silver Price: इजरायल-ईरान के बीच सीजफायर होने से सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने-चांदी की मांग में गिरावट आई है, जिससे इन दोनों कीमती धातुओं के भाव में शुक्रवार को बड़ी गिरावट आई। एमसीएक्स पर 10 ग्राम वायदा सोना 1600 रुपए टूटकर 95,500 के स्तर पर आ गया, इंट्राडे में सोना 95,000 के नीचे फिसल गया था। वहीं चांदी की कीमतें भी 1500 रुपए घटकर 1.05 लाख रुपए प्रति किलो पर आ गई।
एमसीएक्स पर वायदा सोना 2050 रुपए लुढ़कर 94,951 के निचले स्तर पर पहुंचा। 1600 रुपए की गिरावट के साथ 95,540 रुपए पर बंद हुआ। वहीं चांदी की बात करें तो एमसीएक्स पर 1.05 लाख रुपए प्रति किलो के नीचे फिसली है। चांदी में 1500 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है।
— 13 जून 1,02,284
— 18 जून 99,589
— 24 जून 97,055
— 27 जून 95,540
(एमसीएक्स पर 10 ग्राम सोने की कीमत रुपए में)
सुरक्षित निवेश की मांग घटने, मुनाफावसूली और ग्लोबल बाजार में सोने की कीमतों में आई गिरावट से एमसीएक्स पर 10 दिन में ही सोना 5 प्रतिशत यानी 5500 रुपए से अधिक सस्ता हो चुका है। कोटक सिक्योरिटीज की कायनात चैनवाला ने कहा, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की कमेंट्री काफी हॉकिश रही है, जिसके कारण सोने में दबाव दिख रहा है।
Published on:
28 Jun 2025 07:40 am
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
