30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Adani Group के शेयर्स में आपको हुआ है नुकसान, तो ITR फाइलिंग में बचा सकते हैं टैक्स, जाने कैसे?

अगर आपको Adani Group या किसी अन्य शेयर्स में नुकसान हुआ है तो आप Income Tax Return (ITR) फाइलिंग के दौरान टैक्स बचा सकते हैं। आइए जानते हैं यह कैसे संभव है और आप कैसे इसका लाभ उठा सकते हैं।

2 min read
Google source verification
how-loss-in-adani-group-shares-can-be-used-to-reduce-tax-during-itr-filing.jpg

How loss in Adani group shares can be used to reduce tax during ITR filing

अमरीकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद Adani Group के शेयर्स में गिरावट रुकने का नाम नहीं ले रही है, जिसके कारण Adani Group की 10 कंपनियों का संयुक्त मार्केट कैप 100 अरब डॉलर के नीचे आ गया है। वहीं इन कंपनियों के निवशकों को भी काफी नुकसान हो रहा है, जिसके कारण अदानी ग्रुप के शेयर्स में भारी बिकवाली देखी जा रही है। अगर आपको भी ऐसे किसी शेयर में नुकसान झेलना पड़ा है तो टैक्स-लॉस हार्वेस्टिंग मेथड के जरिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते समय टैक्स बचा सकते हैं।

दरअसल निवेशक जब भी डॉयरेक्ट शेयर मार्केट या म्यूचुअल फंड में अपना पैसा निवेश करता है तो उसे उन्हें कैपिलट गेन या फिर लॉस होता है। कैपिटल गेन टैक्स आपके निवेश की होल्डिंग पीरियड के आधार पर लगाया जाता है। वहीं अगर आपको शेयर मार्केट या म्यूचुअल फंड में निवेश किए हुए पैसों पर नुकसान होता है तो आप क्स-लॉस हार्वेस्टिंग मेथड के जरिए टैक्स लायबिलिटी को कम करके ITR भरते समय अपना नुकसान को दिखा कर टैक्स बचा सकते हैं।

क्या होता है टैक्स-लॉस हार्वेस्टिंग मेथड
"टैक्स-लॉस हार्वेस्टिंग एक ऐसा तरीका है, जिसके जरिए शेयर मार्केट का निवेशक अपने कैपिटल गेन पर लगने वाले टैक्स को कम कर सकता है। चाहे वह शेयर मार्केट में डॉयरेक्ट या इन डॉयरेक्ट निवेश करता हो। एक्सपर्ट के अनुसार मान लीजिए एक फाइनेंशियल ईयर के दौरान निवेशक को काफी मुनाफा हुआ और वह उस पैसे को निकाल लेता है तो उसे फाइनेंशियल ईयर के लास्ट में अपने मुनाफे पर लॉन्ग टर्म या शॉर्ट टर्म टैक्स देना होगा। वहीं उसी निवेशक को कुछ शेयर्स में नुकसान हुआ और वह उन शेयर्स को बेच देते हैं तो अन्य निवेश या शेयर्स के मुनाफे को एडजस्ट करके टैक्स में छूट का लाभ ले सकता है।

टैक्स लॉस हार्वेस्टिंग के जरिए कैसे मिलता है छूट
टैक्स लॉस हार्वेस्टिंग के जरिए मिलने वाली छूट को एक उदाहरण के जरिए समझते हैं। मान लीजिए किसी निवेशक को इस साल 1 लाख रुपए में शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन हुआ, जिसमें 15% की दर से टैक्स लगता है। इस स्थिति में उसे 15000 रुपए का टैक्स देना होगा। वहीं अगर वही निवेशक को 60 हजार रुपए के शेयर को लॉस के साथ 40 हजार रुपए में बेचता है तो वह टैक्स लॉस हार्वेस्टिंग के जरिए ITR भरते समय निवेश में 20 हजार रुपए के नुकसान को दिखा सकता है और नियम के अनुसार टैक्स में छूट ले सकता है।

Adani Group के शेयरहोल्डर्स के लिए अच्छा मौका
Adani Group के शेयरहोल्डर्स ITR भरते समय अपने नुकसान को दिखा कर टैक्स लॉस हार्वेस्टिंग मैथड के जरिए टैक्स में छुट का लाभ ले सकते हैं। चूंकि अदानी ग्रुप के शेयर्स में भारी गिरावट हुई है और आप अब अगर अपना पैसा उस शेयर में होल्ड नहीं करना चाहते हैं तो टैक्स लॉस हार्वेस्टिंग मैथड के जरिए आप अपना टैक्स बचा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Hindenburg Research का कहर जारी, Adani Group का मार्केट कैप फिसला 100 अरब डॉलर से नीचे

यह भी पढ़ें: हिंडनबर्ग रिपोर्ट ने आधी कर दी गौतम अडानी की संपत्ति, अमीरों की लिस्ट में फिर फिसले 'भारतीय धनकुबेर'


बड़ी खबरें

View All

नई दिल्ली

दिल्ली न्यूज़

ट्रेंडिंग