19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PAN Card : आधार कार्ड के जरिए करें ई-पैन कार्ड के लिए आवेदन, जानें इसका आसान प्रोसेस

PAN Card : पैन कार्ड का इस्तेमाल एक वित्तीय डॉक्यूमेंट की तरह किया जाता है। इसके अलावा कई सारे सरकारी कार्यों में पैन कार्ड की जरूरत होती है। यदि किसी के पास आधार कार्ड और पैन कार्ड नहीं तो वह आधार के जरिए पैन कार्ड बनवा सकता है।

2 min read
Google source verification
PAN Card

PAN Card

PAN Card : वर्तमान में आधार कार्ड सभी के लिए सबसे अहम दस्तावेज बन गया है। इसका इस्तेमाल हर काम में किया जाता है। आज आधार के बिना सरकारी और गैर—सरकारी काम नहीं किया जा सकता है। आधार से स्कूल में बच्चे का नाम लिखवाने, आईटी रिटर्न दाखिल करना, बैंक खाता खुलवाना और सरकार की सब्सिडी सहित कई काम किए जाते है। अगर किसी के पास आधार कार्ड नहीं है तो उसके कई जरूरी काम अटक जाते है। ठीस इसी प्रकार से सभी के पास पैन कार्ड होना चाहिए। यदि किसी के पास आधार कार्ड और पैन कार्ड नहीं तो वह आधार के जरिए पैन कार्ड बनवा सकता है। आधार कार्ड के जरिए पैन कार्ड बनवाने की सुविधा पूरी तरह निशुल्क है।

वित्तीय लेनदेन के लिए जरूरी है पैन कार्ड
आधार कार्ड की तरह पैन कार्ड भी अहम दस्तावेज है। वित्तीय लेनदेन में पैन कार्ड जरूरी होता है। कोई 50,000 रुपए से अधिक की लेनदेन करता है तो इसलिए पैन कार्ड आवश्यक है। इसके अलावा कई सारे सरकारी कार्यों में पैन कार्ड की जरूरत होती है। बच्चे के 18 साल के होने के बाद ही उसे पैन कार्ड बनवाने की सलाह दी जाती है क्योंकि यह बैंक अकाउंट खोलने से लेकर कई अन्य वित्तीय काम करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

यह भी पढ़ें- Aadhaar Card : 4 प्रकार के होते हैं आधार कार्ड, हर कार्ड के होते हैं अलग फीचर्स



ऐसे करें अप्लाई
— सबसे पहले आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट incometaxindiaefiling.gov.in. पर जाएं।
— होम पेज पर Quick Links सेक्शन में जाकर Instant PAN through Aadhaar पर क्लिक करें।
— अब Get New PAN के लिंक पर क्लिक करिए। अब इंस्टेंट पैन रिक्वेस्ट वेबपेज खुलेगा।
— इसके बाद अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें।

यह भी पढ़ें- Aadhaar Card: आपका आधार कितने बैंक अकाउंट से है लिंक, एक क्लिक में लगाएं पता



— अब Generate Aadhar OTP पर क्लिक करिए। पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा।
— अब ओटीपी दर्ज कर Validate Aadhaar OTP पर क्लिक करें। इसके बाद Continue पर क्लिक करें।
— इसके बाद पैन रिक्वेस्ट सबमिशन पेज पर रि-डायरेक्ट हो जाए। यहां आधार डिटेल की पुष्टि करने के बाद नियम व शर्तों को एक्सेप्ट करना होगा।
— इसके बाद Submit PAN Request पर क्लिक करें।
— इसके बाद एक एकनॉलेजमेंट नंबर जेनरेट होगा। आप इस एक्नॉलेजमेंट नंबर को नोट कर लीजिए।