scriptAadhaar Card : नहीं है आधार नंबर और एनरोलमेंट आईडी, ऐसे डाउनलोड करें आधार कार्ड | how to download aadhaar card without aadhar number and enrollment id | Patrika News

Aadhaar Card : नहीं है आधार नंबर और एनरोलमेंट आईडी, ऐसे डाउनलोड करें आधार कार्ड

locationनई दिल्लीPublished: May 06, 2022 03:36:40 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

Aadhaar Card : सभी भारतीयों के लिए आधार कार्ड बहुत जरूरी हो गया है। अपने देश में इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल आईडी के रूप में करते है। आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए यूनिक 12 डिजिक और एनरोलमेंट आईडी की जरूर पड़ती है। अगर आपके पास आधार नंबर और एनरोलमेंट आईडी नहीं तो भी आप आधार को डाउनलोड कर सकते है।

Aadhaar Card

Aadhaar Card

Aadhaar Card : आज सभी के लिए आधार कार्ड जरूर बन गया है। सरकारी और गैर—सरकारी काम के लिए आधार की आवश्यकाता पड़ती है। आधार का उपयोग नया बैंक अकाउंट खोलने, नया सिम कार्ड लेने या कोविड-19 वेक्सीनेशन और टेस्ट के लिए किया जाता है। देशभर में इसे आईडी प्रूफ के तौर पर उपयोग भी किया जाता है। प्रत्येक आधार का एक यूनिक 12 डिजिक का नंबर होता है जिसे आधार संख्या या यूआईडी कहा जाता है। आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए यूनिक 12 डिजिक और एनरोलमेंट आईडी की जरूर पड़ती है। अगर आपके पास आधार नंबर और एनरोलमेंट आईडी नहीं तो भी आप आधार को डाउनलोड कर सकते है।

क्या होती है एनरोलमेंट आईडी
जब हम आधार कार्ड बनवाने जाते है तो वहां पर एक कोर्ड मिलता है। इस कार्ड को एनरोलमेंट आईडी कहते है। एनरोलमेंट आईडी में 28 अंक होते है। आधार को डाउनलोड करने के लिए एनरोलमेंट आईडी की जरूर पड़ती है। अगर यह खो जाए तो भी अब आपको चिंता करने की जरूरत ही है। अब आप बिना आधार नंबर और एनरोलमेंट आईडी के भी आधार डाउनलोड कर सकते है।

यह भी पढ़ें

UIDAI ने बताया Aadhaar Card को कैसे रखें सुरक्षित, इन स्टेप्स को करें फॉलो





कैसे पाए नामांकन आईडी
आप अपनी खोई हुई या भूली हुई नामांकन आईडी या आधार संख्या कैसे प्राप्त करें और फिर उनका उपयोग ई-आधार डाउनलोड करने के लिए करें। इसलिए आपके पास आधार कार्ड में जो नाम दर्ज है वह पूरा नाम। इसके अलावा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जिसपर ओटीपी आएगा। यूआईडी और ईआईडी होना चाहिए।

यह भी पढ़ें

Masked Aadhaar Card : मास्क्ड आधार का किस तरह से होता है इस्तेमाल? जानिए कैसे करें डाउनलोड





ऐसे पाएं आधार नंबर या एनरोलमेंट नंबर
— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in/ पर जाएं।
— होमपेज पर Get Aadhaar पर क्लिक करें।
— इसके बाद Retrieve EID/UID लिंक पर क्लिक करें।
— अब अगले पेज पर आधार नंबर और एनरोलमेंट नंबर सिलेक्ट करें।
— अब पूरा नाम दर्ज करे जो आधार कार्ड में है।
— इसके बाद आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर और कैप्चा डालें।
— अब आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलेगा, उसे दर्ज करे।
— इसके बाद रजिस्टर्ड फोन नंबर पर आधार नंबर या एनरोलमेंट आईडी प्राप्त होगी।
— अब आप ई-आधार डाउनलोड करने के लिए आधार संख्या या नामांकन आईडी का उपयोग कर सकते हैं।

ऐसे डाउनलोड करें आधार कार्ड
— सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
— होमपेज पर आधार कार्ड डाउनलोड करने का लिंक पर क्लिक करें।
— आधार नंबर ऑप्शन सिलेक्ट करें, यदि आपके पास आधार संख्या है, अन्यथा एनरोलमेंट आईडी का सिलेक्ट करें और इसे दर्ज करें।
— इसके बाद कैप्चा डालें और सेंड OTP पर क्लिक करें।
— अब ओटीपी आएगा उसे दर्ज करें और आधार डाउनलोड हो जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो