25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SBI में है अकाउंट तो जल्द निपटा लें ये काम, वरना लग सकता है जुर्माना

अगर आपका अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में है तो यह खबर आपके लिए बहुत काम है। एसबीआई सेविंग अकाउंट होल्डर को जल्दी से अपने पैन कार्ड को अकाउंट से लिंक करवा दीजिए। यदि आप ऐसा नहीं करते है तो आपको जुर्माना भी भरना पड़ सकता है।

2 min read
Google source verification
SBI

SBI

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में आपका अकाउंट में खाता है तो यह खबर आपके लिए बहुत ही उपयोगी है। अगर आपका एसबीआई सेविंग अकाउंट होल्डर है तो आप जल्दी से अपने पैन कार्ड को अकाउंट से अटैच यानी लिंक करवा दीजिए। वरना आपको जुर्माना भुगतना पड़ सकता है। देश के सबसे बड़े बैंक अपने ग्राहकों को पैन कार्ड लिंक कराने के लिए फिर से आग्रह किया है। अगर अपने बैंक अकाउंट से पैन कार्ड लिंक नहीं करवाया है तो उसे तुरंत करवा लीजिए। ऐसा नहीं करने पर आपको कोई परेशानी से जूझना पड़ सकता। इसके अलावा आप पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है। तो आइए जानते है अपने बैंक अकाउंट को पेन कार्ड से किस प्रकार से लिंक किया जा सकता है।

महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है पैन कार्ड
अपने देश में जिस प्रकार से आधार कार्ड सभी के लिए महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट बन गया है ठीक उसी प्रकार हमारे लिए पैन कार्ड की महत्वपूर्ण है। बैंक में खाता खोलने से लेकर वित्तीय लेनदेन करने के लिए पैन होना बहुत जरूरी है। इसके अलावा इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल करने, प्रॉपर्टी खरीदने व बेचने के साथ बिजनेस शुरू करने में भी पैन कार्ड बहुत जरूरी हो गया है। पैन कार्ड को आधार कार्ड और बैंक अकाउंट से लिंक कराना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो आपका पैन कार्ड बेकार हो जाएगा। साथ ही आपके कई काम अटक सकते हैं। ऐसा नहीं करने पर आप पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है।


यह भी पढ़ें- ये बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता होम लोन, यहां देखिए पूरी लिस्ट


इंटरनेट बैंकिंग के जरिए पैन कार्ड को ऐसे लिंक करें
— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट onlinesbi.com पर जाएं।
— होमपेज पर My Accounts में Profile-PAN Registration पर क्लिक करें।
— एक नया पेज खुलेगा जहां पर खाता नंबर और पैन नंबर दर्ज कर समिट करें।
— इसके बाद आपका अनुरोध प्रोसेसिंग के लिए एसबीआई ब्रांच को भेज दिया जाएगा।
— इसके बाद आपके द्वारा भेजे गए अनुरोध पर एक सप्ताह में कार्रवाई की जाएगी।
— अकाउंट और पैन की लिकिंग की जानकारी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- अब बैंक में लेनदेन के लिए ये दस्तावेज दिखाना जरूरी



एसबीआई शाखा में जाकर पैन कार्ड को लिंक करें
— सबसे पहले अपने निकटतम एसबीआई शाखा पर जाए।
— अपने पैन कार्ड की एक प्रति अपने साथ रखें।
— इसके बाद 'अनुरोध पत्र' भरें।
— पैन कार्ड की जेरोक्स कॉपी के साथ पत्र जमा करें।
— सत्यापन के बाद, प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
— लिंकिंग की स्थिति के बारे में आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस प्राप्त होगा।

यह भी पढ़ें- SBI ने महीने में दूसरी बार दिया झटका! जानें आप पर क्या पड़ेगा असर