23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Kisan Yojana: पीएम किसान की 20वीं किस्त का लेट होने का यह हो सकता है बड़ा कारण

PM Kisan 20th Installment: पीएम किसान योजना की अब तक 19 किस्त जारी हो चुकी है। 19वीं किस्त 24 फरवरी को जारी हुई थी।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

Jul 07, 2025

डिजिटल क्रॉप (Photo- X narendramodiji)

डिजिटल क्रॉप (Photo- X narendramodiji)

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 24 फरवरी 2019 से की गई थी। इस योजना के तहत अब तक 19 किस्त जारी हो चुकी है। अब किसानों को 20वीं किस्त का इंतजार है। इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये दिए जाते है जो कि जो कि तीन समान किस्तों में 2,000 रुपये के रूप में सीधे उनके बैंक खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से हस्तांतरित की जाती है। यह राशि साल में हर चार महीने के अंतर पर दी जाती है।

20वीं किस्त हुई लेट

पीएम किसान योजना की अब तक 19 किस्त जारी हो चुकी है। 19वीं किस्त 24 फरवरी को जारी हुई थी। 20वीं किस्त जून महीने में आनी थी, लेकिन जून में किस्त जारी नहीं हुई। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब पीएम किसान योजना की किस्त लेट हुई है। इससे पहले भी किस्त जारी करने में देरी हुई थी।

क्या अगस्त में आ सकती है 20वीं किस्त

बता दें कि इससे पहले पीएम किसान योजना की अगस्त माह में भी जारी हो चुकी है। इस योजना की 6वीं किस्त 9 अगस्त 2020 को जारी हुई थी। इसके अलावा 9वीं किस्त 10 अगस्त 2021 को जारी हुई थी। 

किस्त लेट होने के कारण

पीएम किसान योजना की किस्त चार महीने के अंतराल में जारी हुई थी। 19वीं किस्त फरवरी माह में जारी हुई थी। तब अनुमान लगाया जा रहा था कि 20वीं किस्त जून माह में जारी हो सकती है। लेकिन जून माह में किस्त जारी नहीं हुई। हालांकि अब कयास लगाया जा रहा है कि पीएम मोदी 18 जुलाई को बिहार आ रहे है, तो पीएम मोदी बिहार से भी 20वीं किस्त जारी कर सकते है। इसके अलावा बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने है, इसलिए हो सकता है कि बिहार चुनाव को लेकर भी इस किस्त के लेट होने के कारण हो सकते है। 

पीएम किसान की किस्त के लिए कैसे चेक करे

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त की स्थिति (PM Kisan Status) चेक करने के लिए निम्नलिखित आसान चरणों का पालन करें:

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं:पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • Farmers Corner पर जाएं: होमपेज पर "Farmers Corner" सेक्शन में जाएं।
  • Beneficiary Status चुनें: "Beneficiary Status" विकल्प पर क्लिक करें।
  • विवरण दर्ज करें: अपना आधार नंबर, बैंक खाता नंबर, या मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • कैप्चर कोड भरें और "Get Data" पर क्लिक करें।
  • OTP वेरिफिकेशन: यदि आवश्यक हो, तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करें।
  • OTP सबमिट करने के बाद आपकी स्क्रीन पर किस्त की स्थिति और भुगतान का विवरण दिखाई देगा।