
युवाओं को पर्यटन गाइड का निशुल्क प्रशिक्षण (PC: Gemini)
PM VBRY: केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना को आधिकारिक रूप से लागू कर दिया है। इस योजना का पोर्टल लॉन्च कर दिया गया है। इस योजना के तहत युवाओं को पहली नौकरी पर 15,000 रुपए की सहायता मिलेगी। यह राशि पाने के लिए ईपीएफओ में रजिस्ट्रेशन और यूएएन का एक्टिव होना जरूरी है। इस योजना की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से दिए भाषण में की थी। इसका उद्देश्य 1 अगस्त, 2025 से 31 जुलाई, 2027 तक 3.5 करोड़ नौकरियां पैदा करना है।
खास बात यह है कि युवाओं को नौकरी देने वाली कंपनियों को भी 3,000 रुपए प्रतिमाह का प्रोत्साहन मिलेगा। इससे युवाओं के साथ-साथ छोटे-मंझले उद्योगों, मैन्युफैक्चरिंग, सर्विसेज और टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री को सीधा लाभ मिलेगा।
इसके लिए अलग से आवेदन की जरूरत नहीं है। पहली बार पीएफ खाता बनाने पर वह आधार से लिंक हो जाता है। इसके बाद अपने आप इस योजना के लिए पात्र हो जाते हैं। किस्त की राशि सीधे आपके आधार से जुड़े बैंक खाते में भेज दी जाएगी।
Updated on:
19 Aug 2025 02:43 pm
Published on:
19 Aug 2025 09:54 am
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
