Post Office FD: डाकघर की 5 साल की एफडी में सबसे अधिक ब्याज दर मिल रही है। यह एफडी 7.5 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रही है।
Post Office FD: भारतीय डाक अपने ग्राहकों को टाइम डिपॉजिट स्कीम यानी TD ऑफर करता है। इसे हम FD के नाम से भी जानते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट घटाने के बाद कई बैंक एफडी पर ब्याज दरों को कम कर चुके हैं। आरबीआई साल 2025 में अब तक प्रमुख ब्याज दर में 1 फीसदी की कमी कर चुका है। भले ही बैंकों ने एफडी पर ब्याज दर घटा दी हो, लेकिन पोस्ट ऑफिस आज भी अपनी टीडी स्कीम में अच्छा-खासा ब्याज ऑफर कर रहा है।
पोस्ट ऑफिस में 4 तरह की टीडी या एफडी होती हैं। ये हैं- 1 साल की एफडी, 2 साल की एफडी, 3 साल की एफडी और 5 साल की एफडी। अगर हम सबसे ज्यादा ब्याज दर की बात करें, तो वह 5 साल की एफडी में मिल रही है। पोस्ट ऑफिस की 5 साल की एफडी में 7.5 फीसदी ब्याज दर मिल रही है।
पोस्ट ऑफिस की 1 साल की एफडी में ग्राहकों को 6.9 फीसदी ब्याज दर मिल रही है। पोस्ट ऑफिस 2 साल की एफडी पर 7 फीसदी ब्याज दर दे रहा है। वहीं, 3 साल की एफडी पर 7.1 फीसदी ब्याज दर दे रहा है।
| एफडी की अवधि | ब्याज दर |
| 1 साल की एफडी | 6.9% |
| 2 साल की एफडी | 7% |
| 3 साल की एफडी | 7.1% |
| 5 साल की एफडी | 7.5% |
पोस्ट ऑफिस में सबसे ज्यादा ब्याज दर वाली 5 साल की एफडी में 5 लाख रुपये निवेश करते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको 7,24,974 रुपये मिलेंगे। इसमें 2,24,974 रुपये आपकी ब्याज आय है। वहीं, आप 3 साल की एफडी में 5 लाख रुपये डालते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको 6,17,538 रुपये मिलेंगे। आप यह निवेश 2 साल की एफडी में करते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको 5,74,441 रुपये मिलेंगे। अगर आप 1 साल की एफडी में यह निवेश करते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको 5,35,403 रुपये मिलेंगे।
अगर हम बैंकों की एफडी रेट्स की बात करें, तो देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 3.05 फीसदी से लेकर 7.05 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है। एसबीआई सबसे अधिक ब्याज दर 7.05 फीसदी 5 साल और इससे लेकर 10 साल तक की एफडी पर सीनियर सिटीजंस को ऑफर कर रहा है।